टमाटर 120 रुपए किलो, दस दिन में चार गुना महंगा…अभी और बढ़ेंगे दाम
इस वजह से बढ़ा है टमाटर का दाम
सब्जी विक्रेता महेश कुमार ने बताया कि बरसात की वजह से टमाटर बहुत जल्दी खराब हो रहा है। इसकी आवक भी कम हो रही है इस वजह से दाम बढ़ा है और यह अगले चार-पांच दिन तक 100 से 120 रुपए के बीच ही रहेगा। हमें भी पीछे से बढ़े हुए दाम में टमाटर मिल रहा है। मजबूरी में इतना महंगा बेचना पड़ रहा है। टमाटर में तेजी की वजह से बिक्री कम हुई है। पहले जहां हर दिन 50 से 60 किलो टमाटर बिक जाया करता था, अब 10 किलो भी बेचना मुश्किल हो रहा है। टमाटर के बाद अदरक सबसे ज्यादा महंगा है। 70 रुपए में 250 ग्राम धनिया बिक रहा है।