यह भी पढ़ें
आदित्य विजन के शेयरों की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि, बड़ी कंपनियों को छोड़ा पीछे
इसका आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 16 जुलाई को सदस्यता के लिए खुला था और 20 जुलाई को बंद हुआ था और मंगलवार को शेयर आवंटन को अंतिम रूप दिया गया था। 500 करोड़ के आईपीओ को अंतिम दिन लगभग 180 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल सेगमेंट को 35 गुना, इंस्टीट्यूशनल सेगमेंट को 186 गुना और गैर-संस्थागत को 516 गुना सब्सक्राइब किया गया। लाइवमिन्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 1996 में स्थापित, वडोदरा स्थित कंपनी संरचना निर्देशन एजेंटों (एसडीए), चरण हस्तांतरण उत्प्रेरक (पीटीसी), सुपर कैपेसिटर बैटरी के लिए इलेक्ट्रोलाइट लवण और फार्मास्युटिकल और एग्रोकेमिकल इंटरमीडिएट और अन्य विशेष रसायनों (पीएएससी) के विविध पोर्टफोलियो के निर्माण में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें
कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के बावजूद कंपनियों को नहीं हुआ अधिक नुकसान
Tatva Chintan गुजरात में अंकलेश्वर और दहेज में स्थित दो विनिर्माण फैसेलिटीज के जरिये संचालित होती है। 31 मार्च 2021 को, Tatva Chintan ने ₹52.26 करोड़ का लाभ और ₹300.35 करोड़ का रिवेन्यू अर्जित किया। कई ब्रोकरेज फर्मों ने इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग देने की सिफारिश की थी। सिफारिश करते वक्त यह कहा गया था कि कंपनी प्रस्तावित क्षमता विस्तार, मांग में वृद्धि, अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं और वैश्विक कंपनियों द्वारा चीन प्लस वन रणनीति को अपनाने के नेतृत्व में कृषि रसायन क्षेत्र में अवसरों को भुनाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें
राकेश झुनझुनवाला पर सेबी ने लगाया 18.5 करोड़ रुपए का जुर्माना
Tatva Chintan 25 से अधिक देशों में उत्पादों का निर्यात भी करता है। जानकारों का कहना है कि चीन में चल रहे शटडाउन और अन्य विकसित देशों में क्षमता वृद्धि की कमी के कारण भारत को निर्यात बाजार में फायदा होगा।नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की दहेज निर्माण सुविधा के विस्तार के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए किया जाएगा।