बाजार

जीडीपी के आंकड़ों से झूमा बाजार, निवेशकों की झोली में गिरे 2.80 लाख करोड़ रुपए

शेयर बाजार में देखने को मिल रही है करीब 800 अंकों की तेजी, निफ्टी भी 14750 अंकों के पार
सरकार ने दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी 0.4 फीसदी बताई, वित्त वर्ष में 0 से 8 फीसदी नीचे

Mar 01, 2021 / 10:30 am

Saurabh Sharma

Share Market up after GDP figures, investors gain Rs 2.80 lakh crore

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले उत्साहवर्धक संकेतों और बीते सप्ताह जारी जीडीपी के आंकड़ों से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार रिकवरी आई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले करीब 800 अंको की तेजी के साथ 49,798 तक चढ़ा और निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 14,732 तक उछला। बाजार में तेजी आने के कारण बाजार निवेशकों को 2.80 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। जानकारों की मानें तो अमरीका में राहत पैकेज जल्द आने की संभावना के कारण बांड बाजार में ठंडक देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- आज महंगा होने के बाद भी करीब 7 महीने में 10 हजार रुपए सस्ता है सोना, चांदी भी हुई महंगी

शेयर बाजार में तेजी
शुक्रवार की बड़ी गिरावट को भुलाते हुए आज शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई और रिकवरी की ओर रुख किया। बांगे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 718.82 अंकों की तेजी के साथ 49,818.81 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 209.50 अंकों की तेजी के साथ 14,738.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 264.09, बीएसई मिड-कैप 223.33 और विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप में 275.80 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन राहत, आज कितने चुकाने होंगे दाम

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 471.20, बैंक एक्सचेंज 608.70, बैंक निफ्टी 505.50, कैपिटल गुड्स 183.28, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 703.86, बीएसई एफएमसीजी 79.16, बीएसई हेल्थकेयर 195.27, बीएसई आईटी 473.40, बीएसई मेटल 129.61, तेल और गैस 262.05, बीएसई पीएसयू 135.24 और बीएसई टेक 169.97 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
महिंद्रा एंड महिन्द्रा 4.01 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 3.99 फीसदी, ओएनजीसी 3.83 फीसदी, टेक महिन्द्रा 3.72 फीसदी, यूपीएल 3.63 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल 2.15 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 1.04 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / जीडीपी के आंकड़ों से झूमा बाजार, निवेशकों की झोली में गिरे 2.80 लाख करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.