scriptशेयर बाजार की चाल सपाट, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी | Share market flat, Tata Motors and Mahindra and Mahindra shares Up | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार की चाल सपाट, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स और निफ्टी की सपाट शुरूआत, ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही तेजी
टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी, रिलायंस और टीसीएस लाल लिशान पर

Nov 27, 2020 / 10:38 am

Saurabh Sharma

Sensex Crash

Stock market crash, investors lost Rs 4.5 lakh crore

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई है। जहां बड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी और मिड कंपनियों के शेयरों में तेजी है। जिसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 5 और निफ्टी 50 करीब 12 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री, टीसीएस और विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में हल्की गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि कल बाजार भारी उतार चढ़ाव के बाद 400 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था।

शेयर बाजार की सपाट चाल
कई दिनों की उठा पठक के बाद आज शेयर बाजार की चाल सपाट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.97 अंकों की तेजी के साथ 44264.71 अंकों पर सपाट कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 11.80 अंकों की तेजी के साथ 12,998.80 अंकों पर है। बीएसई स्मॉल कैप 51.96 और बीएसई मिड-कैप 69.87 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं विदेशी कंपनियों का प्रमुख सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप 106.50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में यह बैंक देर रहे हैं सबसे सस्ता गोल्ड लोन, मुसीबत में आएगा काम

सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर
सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान पर तो है, लेकिन कितने देर तक रहेगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है। बीएसई ऑटो 129.04 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बैंक एक्सेंज 68.27 अंक और बैंक निफ्टी 72.25 अंकों की तेजी पर है। कैपिटल गुड्स 101.05, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 30.41, बीएसई एफएमसीजी 39.95, बीएसई हेल्थकेयर 73.33, बीएसई मेटल 22.44, तेल और गैस 69.37 और बीएसई पीएसयू 22.49 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई आईटी 39.91 अंक और बीएसई टेक 11.02 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- आम लोगों पर पेट्रोल और डीजल की महंगाई की मार, जानिए आज आपके शहर में कितना पड़ा भार

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी के शेयरों में 2.92 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स 2.73 फीसदी, गेल 1.95 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.24 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.20फीसदी की तेकजी देखने को मिल रही है। वहीं पॉवरग्रिड 1.59 फीसदी, हिंडाल्को 0.94फीसदी, टीसीएस 0.92 फीसदी, रिलायंस 0.52 फीसदी और विप्रो के शेयरों में 0.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार की चाल सपाट, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो