शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 881.34 अंकों की तेजी के साथ 33305.44 अंकों की तेजी के कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 भी 252.50 अंकों की बढ़त के साथ 9832.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आज की बढ़त को देखते हुए निफ्टी 10 हजार अंकों के करीब पहुंच सकता है। बीएसई स्मॉल कैप की करें तो 260.78, बीएसई मिड-कैप 234.77 और सीएनएक्स मिडकैप 302.80 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 947.87 और बैंक निफ्टी 812.75 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 695.13, कैपिटल गुड्स 293.98, बीएसई एफएमसीजी 173.48, बीएसई आईटी 252.36, बीएसई मेटल 299.14, बीएसई पीएसयू 105.71, तेल और गैस 132.82, बीएसई टेक 124.71 और बीएसई हेल्थकेयर 47.25 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़ वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनसर्व के शेयरों में 6.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं जेएसडब्ल्यु स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में क्रमश: 6.89 और 6.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बजाज फाइनेंस का शेयर 6,45 फीसदी की बढ़त के साथ और एक्सिस बैंक 4.90 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में फॉर्मा सेक्टर की कंपनियां हैं। डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज का शेयर 0.98 फीसदी और सिपला के शेयरों में 0.48 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।