शेयर बाजार में तेजी
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले सोमवार को शेयर बाजार जोरदार लिवाली से झूम उठा। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 40,000 पर चला गया और निफ्टी भी 11,800 के करीब पहुंच गया। सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स पिछले सत्र से 219.90 अंकों यानी की तेजी के साथ 39,687.23 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 60 की तेजी के साथ 11,700 पर बना हुआ था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान सोमवार को जारी होने वाले हैं। साथ ही, देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के जुलाई महीने के आउटपुट के आंकड़े भी जारी होंगे।
ऑयल और आईटी सेक्टर में तेजी
ऑयल एंड गैस और आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। तेल और गैस 305.43 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई आईटी सेक्टर 189.52 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक एक्सचेंज 53.92, बैंक निफ्टी 65.50, बीएसई पीएसयू 44.10, बीएसई टेक 74.94, बीएसई एफएमसीजी 49.74, बीएसई हेल्थकेयर 5.21 और बीएसई मेटल 21.25 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि ऑटो सेक्टटर बीएसई ऑटो 108.38, कैपिटल गुड्स 27.63 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 33.78 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
ऑयल कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। ओएनजीसी 5.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं आईओसी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 3.87 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। भारती इंफ्राटेल 3.52 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 3.32 फीसदी, विप्रो 3.14 फीसदी और रिलायंस करीब दो फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील 1.80 फीसदी, भारती एयरटेल 1.40 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.33 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.25 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।