यह भी पढ़ेंः- फार्मा कंपनी बायोकाॅन को चौथी तिमाही में 106 फीसदी का मुनाफा, रेवेन्यू में भी देखने को मिली तेजी
क्यों देखने को मिल रही है तेजी?
लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स की 28 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार आरआईएल और सऊदी अरामको ने आरआईएल के तेल और पेट्रोकेमिकल रिफाइनिंग आर्म में 20 फीसदी की हिस्सेदारी की बिक्री पर लगातार बातचीत हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार यह डील कैश और शेयर्स दोनों में देखने को मिल सकती है। विदेशी फर्म जेफरीज के अनुसार रिलायंस का शेयर 2,600 रुपए के आसपास पहुंच सकता है। जेफरीज का कहना है कि हिस्सेदारी की बिक्री से कंपनी के कार्बन पदचिह्न को कम करने, कर्ज को कम करने और आरआईएल के ऊर्जा संतुलन के पहले चरण को पूरा करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः- Zomato IPO: ऑनलाइन फूड ऑर्डर लेने वाली कंपनी कराएगी कमाई, यहां है पूरी जानकारी
क्या रिलायंस के शेयर में देखने को मिलेगी बड़ी तेजी?
पिछले छह महीनों में आरआईएल के स्टॉक में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलता रहा है। 30 अक्टूबर, 2020 को कंपनी का शेयर 2,054.5 रुपए पर बंद हुआ था। क्या यह छोटी रैली एक संकेत है कि आरआईएल में आने वाले दिनों में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि कि रिलायंस का शेयर मौजूदा समय में 1.51 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।