शहद उत्पादन के लिए मोदी सरकार देगी मदद, हर महीनें कर सकते हैं 1 लाख की कमाई
1257 रुपए में मिलेगा एक शेयर- राइट्स इश्यू में पेश होने वाले एक शेयर की कीमत ( RIL SHARE PRICE ) 1257 रुपए है। इश्यू में शेयर का अनुपात 1:15 रखा गया है। 14 मई रिकॉर्ड डेट पर जिस शेयरहोल्डर के पास 15 शेयर होंगे, उसे 1 शेयर खरीदने का अधिकार होगा। शेयर खरीदने के लिए 25 फीसदी राशि आवेदन के समय और बकाया राशि बाद में देनी होगी।
29 साल बाद जुटाएगी पब्लिकली पैसा- कर्ज से मुक्ति पाने के लिए कंपनी हरसंभव प्रयास कर रही है। अप्रैल में ही कंपनी ने नॉन-कन्वर्टेबल डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 25 हजार करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अब 29 साल बाद सार्वजनिक रूप से धन जुटाने के लिए कंपनी एक बार फिर से राइट इश्यू सहारा लेने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि 1991 में रिलायंस ( RELIANCE ) ने डिबेंचर्स के जरिए धन जुटाया था। बाद में इन डिबेंचर्स को 55 रुपए की दर से इक्विटी शेयर में बदल दिया था।
क्या होते हैं राइट्स शेयर– शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू जारी करती हैं। इसके जरिए कंपनियां अपने शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने को मंजूरी देती हैं। शेयरधारक कंपनी की ओर से बताए गए टाइम पीरियड में ही राइट्स इश्यू के जरिए शेयर खरीद सकते हैं। इन शेयर्स की खास बात ये है कि ये कंपनी के मालिकाना हक पर कोई असर नहीं डालते हैं।