scriptरिलायंस इंडस्ट्रीज की घोषणाओं से निवेशकों में उत्साह नहीं, दो दिन में 1.30 लाख करोड़ का नुकसान | Reliance Industries' market cap fell by Rs 1.30 lakh crore in two days | Patrika News
बाजार

रिलायंस इंडस्ट्रीज की घोषणाओं से निवेशकों में उत्साह नहीं, दो दिन में 1.30 लाख करोड़ का नुकसान

– रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप दो दिन में 1.30 लाख करोड़ गिरा ।

Jun 26, 2021 / 12:39 pm

विकास गुप्ता

रिलायंस इंडस्ट्रीज की घोषणाओं से निवेशकों में उत्साह नहीं, दो दिन में 1.30 लाख करोड़ का नुकसान

रिलायंस इंडस्ट्रीज की घोषणाओं से निवेशकों में उत्साह नहीं, दो दिन में 1.30 लाख करोड़ का नुकसान

मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले दो सेशन में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप गंवा दिया। गुरुवार को आयोजित आरआइएल की 44वीं एजीएम में की गई प्रमुख घोषणाएं निवेशकों को उत्साहित करने में विफल रहीं, जिसके चलते शेयर में गिरावट आई। शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 2.8 फीसदी गिरकर एक महीने के निचले स्तर 2,093.20 रुपए पर आ गया। पिछले चार सत्रों से स्टॉक में गिरावट आ रही है और यह करीब 6.45 फीसदी तक टूट चुका है।

कोई डेडलाइन नहीं: जेपी मॉर्गन ने कहा है कि उम्मीद के मुताबिक एजीएम में स्मार्टफोन की घोषणा की गई। आरआइएल बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन को शामिल किया गया। हालांकि वॉट्सऐप-जियोमार्ट और जियो-रिटेल के आइपीओ पर भी कोई समय रेखा नहीं दी गई है।

ताज बना सबसे मजबूत होटल ब्रांड-
नई दिल्ली ञ्च पत्रिका. टाटा समूह की हॉस्पिटैलिटी इकाई इंडियन होटल्स कंपनी लि. ने कहा कि उसके ताज ब्रांड को दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड माना गया है। ताज (ब्रांड मूल्य 29.6 करोड़ डॉलर) 100 में से 89.3 के ब्रांड मजबूती सूचकांक और एएए ब्रांड के साथ सबसे मजबूत होटल ब्रांड बना है।

Hindi News / Business / Market News / रिलायंस इंडस्ट्रीज की घोषणाओं से निवेशकों में उत्साह नहीं, दो दिन में 1.30 लाख करोड़ का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो