बाजार

PM Ujjwala Yojana: फ्री में गैस कनेक्शन लेने का आखिरी मौका! बचे हैं सिर्फ 2 दिन, ऐसे उठाएं फायदा

-PM Ujjwala Yojana: मोदी सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर ( Free Gas Cylinder ) दे रही है।-योजना का लाभ उठाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।-केवल 2 दिन शेष बचे हैं, ऐसे में जल्द ही इस योजना का लाभ ( PM Ujjwala Yojana Last Date of Registration) उठाएं।

Sep 29, 2020 / 12:17 pm

Naveen

PM Ujjwala Yojana: फ्री में गैस कनेक्शन लेने का आखिरी मौका! बचे हैं सिर्फ 2 दिन, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली।
PM Ujjwala Yojana: मोदी सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर ( Free Gas Cylinder ) दे रही है। योजना का लाभ उठाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। केवल 2 दिन शेष बचे हैं, ऐसे में जल्द ही इस योजना का लाभ ( PM Ujjwala Yojana Last Date of Registration) उठाएं। बता दें कि कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के चलते योजना की तारीख को अप्रैल से सितंबर तक बढ़ाया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर कनेक्शन देना है। इस योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी।

Atal Pension Yojana : बकाया किस्त जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, बाद में भरनी पड़ेगी पेनाल्टी

मुफ्त मिलेगा गैस सिलेंडर कनेक्शन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को ट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाया जा रहा है। लेकिन, यह योजना 30 सितंबर को खत्म हो रही है। इस महीने के बाद आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस योजना के समाप्त होने में केवल 29 दिन का समय बचा है। इस योजना के तहत आप फ्री एलीपीजी गैस सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
-Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाएं।
-होम पेज पर आपको डाउनलोड फॉर्म पर जाना होगा।
-यहां आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म दिखाई देगा।
-फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
-फॉर्म में सभी जानकारी भर दें।
-इसके साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें।
-इस फॉर्म को नजदीकी LPG वितरक के पास जमा कराएं।
-अब डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

PM Svanidhi Yojana : छोटा कारोबार शुरू करने वालों को सरकार देगी 10 हजार तक का लोन, जानें कैसे करें आवेदन

जरूरी दस्तावेज
बता दें कि इस योजना के तहत केवल बीपीएल परिवार की कोई महिला ही आवेदन कर सकती है। इसके लिए आपको पासपोर्ट साइज फोटो, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बीपीएल सूची में नाम प्रिंट, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और राशन कार्ड की फोटो कॉपी जमा करने की आवश्यकता है।

Hindi News / Business / Market News / PM Ujjwala Yojana: फ्री में गैस कनेक्शन लेने का आखिरी मौका! बचे हैं सिर्फ 2 दिन, ऐसे उठाएं फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.