पेट्रोल के दाम में कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.02, 73.70 और 76.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर दाम 73.78 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन की कटौती देखने को मिली है।
डीजल की कीमत में कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 63.69 और 66.02 रुपए प्रति लीटर कम हुए हैं। जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में 66.69 और 67.21 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कटौती देखने को मिली है।
लगातार तीन दिनों में पेट्रोल और डीजल हुआ इतना सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 34 पैसे प्रति लीटर से लेकर 45 पैसे प्रति लीटर तक की कटौैती देखने को मिली है। पहले बात पेट्रोल की करें तो इस दौरान नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 42, 41, 44 और 45 पैसे प्रति लीटर की कटौती हो गई है। जबकि डीजल की कीमत की बात करें तो नई दिल्ली और कोलकाता में 34 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है। जबकि मुंबई और चेन्नई में 36 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है।
महाराष्ट्र सरकार का पेट्रोल और डीजल पर ग्रीन सेस
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में पर्यावरण को शुद्घ बनाने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम में एक रुपए प्रति लीटर के हिसाब से ग्रीन सेस लगाया है। इससे पहले केंद्र सरकार भी इस तरह के सेस पेट्रोल और डीजल के दाम में लगा चुकी है। महाराष्ट्र सरकार को उम्मीद है कि इस सेस के माध्यम से 1700 करोड़ रुपए का रेवेन्यू आएगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बजट पेश किया था। जिसमें युवाओं, किसानों और व्यापारियों के लिए खजाने खोले गए।