पेट्रोल की कीमत में मामूली इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारा ें महनगरों में पेट्रोल के दाम में मामूली इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 5 पैसे प्रति लीटर देखने को मिली है। वहीं चेन्नई में 4 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 80.43 रुपए, 82.10 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि 7 जून से पेट्रोल के दाम में लगाजार इजाफा देखने को मिला है। सिर्फ दो ही दिन ऐसे रहे हैं, जबकि पेट्रोल के दाम में बदलाव देखने को नहीं मिला है।
डीजल की कीमत में भी बढ़त
वही बात डीजल की कीमत की बात करें तो देश के चारों महानगरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 13 पैसे, कोलकाता और मुंबई 12 पैसे एवंं चेन्नई मे 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 80.53 रुपए, 75.64 रुपए, 78.83 रुपए और 77.72 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए हैं। डीजल की कीमत में 7 जून से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 28 जून को सिर्फ डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था।
अब तक कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
11 रुपए प्रति लीटर तक हो चुका है डीजल में इजाफा
इस महीने के सात जून से 29 जून तक पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना बदलाव देखने को मिले हैं। इन 23 दिनों में दिल्ली में डीजल 11.14 रुपए लीटर महंगा हो गया है जबकि इन 23 दिनों में 21 बार पेट्रोल के दाम में वृद्धि के बाद पेट्रोल 9.17 रुपए लीटर महंगा हो गया है। बाकी महानगरों की बात करें तो अब तक कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 8.80 रुपए, 8.87 रुपए और 8.10 रुपए प्रति प्रति लीटर हो इजाफा हो चुका है। जबकि डीजल के दाम में तीनों महानगरों में क्रमश: 10.02 रुपए, 10.62 रुपए और 9.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।