यह भी पढ़ेंः- अगले महीने देश को मिलेगा होली का तोहफा, कम हो सकते हैं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम मंगलवार वाले चुकाने होंगे। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.89, 74.53 और 74.68 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं मुंंबई में 4 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी, जिसके बाद दाम 77.56 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
यह भी पढ़ेंः- 2 मार्च को आए SBI Cards का IPO, 750 से 755 रुपए होगा प्राइस बैंड
डीजल के दाम स्थिर
वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में भी लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार को डीजल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 64.65, 66.97, 67.75 और 68.27 रुपए प्रति लीटर देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।