वैल्यूएशन बढ़ाएगी कंपनी –
इस आइपीओ के जरिए पेटीएम ने अपना वैल्यूएशन 25 से 30 बिलियन डॉलर यानी 1.80 लाख करोड़ से 2.20 लाख करोड़ रुपए के बीच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस आइपीओ की प्रक्रिया जून या जुलाई में शुरू हो सकती है। आइपीओ एलआइसी से पहले आता है, तो सबसे बड़ा होगा।
पेटीएम की इस साल के आखिर तक आईपीओ लाने की योजना है। सॉफ्टबैंक और अलीबाबा की फंडिंग वाली पेटीएम की पेरेंट कंपनी की इस आईपीओ के जरिए अपनी वैल्यूएशन 25 अरब डॉलर के पार पहुंच सकती है। कंपनी के बोर्ड की शुक्रवार को बैठक होगी जिसमें पेटीएम के आईपीओ को औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाएगी। पेटीएम ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है। पेटीएम के निवेशकों में बर्कशायर हैथवे और एंट ग्रुप भी शामिल हैं।