अक्टूबर से लगातार गिर रहा है कंपनी का मार्केट कैप
– 23 से 27 नवंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को 60,829.21 करोड़ रुपए घटकर 12,23,416.97 करोड़ रुपये रह गया।
– 16 से 20 नवंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को 69,378.51 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और मार्केट कैप घटकर 12,84,246.18 करोड़ रुपए पर आ गया।
– 09 से 13 नवंबर को आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 18,392.74 करोड़ रुपये घटकर 13,53,624.69 करोड़ रुपये रह गया।
– 02 से 06 नवंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17,141.77 करोड़ रुपये घटकर 13,72,017.43 करोड़ रुपये रह गया।
– 26 से 30 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।
– 19 से 23 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 42,567.02 करोड़ रुपये घटकर 14,28,514.26 करोड़ रुपये पर आ गया।
– 12 से 16 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।
– अक्टूबर से अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को हो चुका है 2,87,109.37 करोड़ रुपए का नुकसान।
यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी बैठक और ऑटो सेल्स आंकड़ें तय करेंगे बाजार की दिशा
रिलायंस के शेयरों में जबरस्त गिरावट
– 9 अक्टबर को कंपनी का शेयर 2,236.60 रुपए पर हुआ था बंद।
– 27 नवंबर को कंपनी का शेयर 1,941.00 रुपए पर हुआ था बंद।
– 15 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर में 295.60 रुपए की गिरावट।
यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का रिकॉर्ड निवेश, सामने आए चौकाने वाले आंकड़े
दूसरी कंपनियों का हाल
– सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 91,699 करोड़ रुपए की गिरावट।
– एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 13,703.75 करोड़ रुपए घटकर 4,05,996.11 करोड़ रुपए पर आ गया।
– भारती एयरटेल का 11,020.23 करोड़ रुपए घटकर 2,52,755.97 करोड़ रुपए रह गया।
– आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 5,090.54 करोड़ रुपए घटकर 3,26,225.04 करोड़ रुपए रह गई। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,055.27 करोड़ रुपए घटकर 4,68,779.17 करोड़ रुपये पर आ गया।
– एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,482.86 करोड़ रुपए बढ़कर 7,93,336.55 करोड़ रुपए पर आया।
– बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 11,181.01 करोड़ रुपए बढ़कर 2,95,466.65 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
– टीसीएस की बाजार हैसियत 7,335.91 करोड़ रुपए बढ़कर 10,05,320.15 करोड़ रुपए पर रही।
– हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,135.22 करोड़ रुपए बढ़कर 5,02,147.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,538.64 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,76,485.84 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।