scriptमुकेश अंबानी की रिलायंस को बड़ा झटका, 3 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान | Mukesh Amban RIL suffered a major setback, loss of Rs 3 lakh crore | Patrika News
बाजार

मुकेश अंबानी की रिलायंस को बड़ा झटका, 3 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

अक्टूबर से अब तक प्रत्येक सप्ताह रिलायंस के मार्केट कैप में देखने को मिल रही लगातार गिरावट
27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में रिलायंस को हुआ 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

Nov 29, 2020 / 03:47 pm

Saurabh Sharma

Mukesh Amban RIL suffered a major setback, loss of Rs 3 lakh crore

Mukesh Amban RIL suffered a major setback, loss of Rs 3 lakh crore

नई दिल्ली। जहां एक और शेयर बाजार लगातार उंचाई छू रहा है, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अक्टूबर से नवंबर के आखिरी शुक्रवार तक रिलायंस के मार्केट कैप से करीब 3 लाख करोड़ रुपए साफ हो चुके हैं। अगर बात बीते सप्ताह की करें तो टॉप टेन कंपनियों के मार्केट कैप में 91 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जिसमें से दो तिहाई नुकसान रिलायंस का देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि अक्टूबर से अब तक रिलायंस के मार्केट कैप में किस तरह से गिरावट देखने को मिली है।

अक्टूबर से लगातार गिर रहा है कंपनी का मार्केट कैप
– 23 से 27 नवंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को 60,829.21 करोड़ रुपए घटकर 12,23,416.97 करोड़ रुपये रह गया।

– 16 से 20 नवंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को 69,378.51 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और मार्केट कैप घटकर 12,84,246.18 करोड़ रुपए पर आ गया।

– 09 से 13 नवंबर को आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 18,392.74 करोड़ रुपये घटकर 13,53,624.69 करोड़ रुपये रह गया।

– 02 से 06 नवंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17,141.77 करोड़ रुपये घटकर 13,72,017.43 करोड़ रुपये रह गया।

– 26 से 30 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।

– 19 से 23 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 42,567.02 करोड़ रुपये घटकर 14,28,514.26 करोड़ रुपये पर आ गया।

– 12 से 16 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।

– अक्टूबर से अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को हो चुका है 2,87,109.37 करोड़ रुपए का नुकसान।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी बैठक और ऑटो सेल्स आंकड़ें तय करेंगे बाजार की दिशा

रिलायंस के शेयरों में जबरस्त गिरावट
– 9 अक्टबर को कंपनी का शेयर 2,236.60 रुपए पर हुआ था बंद।

– 27 नवंबर को कंपनी का शेयर 1,941.00 रुपए पर हुआ था बंद।

– 15 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर में 295.60 रुपए की गिरावट।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का रिकॉर्ड निवेश, सामने आए चौकाने वाले आंकड़े

दूसरी कंपनियों का हाल
– सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 91,699 करोड़ रुपए की गिरावट।

– एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 13,703.75 करोड़ रुपए घटकर 4,05,996.11 करोड़ रुपए पर आ गया।

– भारती एयरटेल का 11,020.23 करोड़ रुपए घटकर 2,52,755.97 करोड़ रुपए रह गया।

– आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 5,090.54 करोड़ रुपए घटकर 3,26,225.04 करोड़ रुपए रह गई। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,055.27 करोड़ रुपए घटकर 4,68,779.17 करोड़ रुपये पर आ गया।

– एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,482.86 करोड़ रुपए बढ़कर 7,93,336.55 करोड़ रुपए पर आया।

– बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 11,181.01 करोड़ रुपए बढ़कर 2,95,466.65 करोड़ रुपए पर पहुंचा।

– टीसीएस की बाजार हैसियत 7,335.91 करोड़ रुपए बढ़कर 10,05,320.15 करोड़ रुपए पर रही।

– हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,135.22 करोड़ रुपए बढ़कर 5,02,147.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

– कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,538.64 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,76,485.84 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Hindi News / Business / Market News / मुकेश अंबानी की रिलायंस को बड़ा झटका, 3 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो