यह भी पढ़ेंः- जीएसटी चोरी करने वालों सावधान, 7000 कारोबारियों पर कार्रवाई, 187 सलाखों के पीछे
शेयर बाजार नई उंचाई पर
आज शेयर बाजार नई उंचाई को छूते हुए रिकॉर्ड कायम किया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 14000 अंकों को पार कर गया। मौजूदा समय में सेंसेक्स 246.92 अंकों की तेजी के साथ 48115 पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज 14168.22 अंकों ऑल टाइम हाइक पर पहुंचा। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 80 अंकों की तेजी के साथ 14097 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बीएसई स्मॉल कैप 153.45 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई मिड-कैप 178.67 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 214.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- भारतीय व्यापारियों ने चीनी कारोबार को ध्वस्त करने का बनाया प्लान, ड्रैगन को होगा इतना नुकसान
आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा तेज
अमरीकी बाजारों में तेजी आने से आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में आईटी सेक्टर 333.14 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि बैंक एक्सचेंज 266.13 और बैंक निफ्टी 248.20 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मेटल 230.02 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि तेल और गैस 151.05, कैपिटल गुड्स 168.97, बीएसई ऑटो 147.33, बीएसई हेल्थकेयर 107.50, बीएसई टेक 151.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 46.84, बीएसई एफएमसीजी 94.37, बीएसई पीएसयू 78.48 अंकों कह तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: लगातार 28वें दिन कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर के दाम
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो टाटा मोटर्स के शेयर में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि गेल इंडिया के शेयर 2.14 फीसदी के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील आयशर मोटर्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेसरों में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हीरो मोटोकॉर्प 0.37 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.35 फीसदी और एशियन पेंट्स का शेयर 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।