scriptआपके लिए बड़ी खुशखबरी, बजट के बाद 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना | Good news for you, gold became cheaper by Rs. 10000 after the budget | Patrika News
बाजार

आपके लिए बड़ी खुशखबरी, बजट के बाद 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना

गुरुवार देर रात तक 46,611 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचे सोने के दाम
इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 1800 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आए

Feb 05, 2021 / 09:03 am

Saurabh Sharma

Good news for you, gold became cheaper by Rs. 10000 after the budget

Good news for you, gold became cheaper by Rs. 10000 after the budget

नई दिल्ली। देश के आम लोगों और निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। बजट में कस्टम ड्यूटी कम होने के दाम सोने के दाम उच्चतम स्तर से 10 हजार रुपए से नीचे आ गए हैं। यानी सोना अगस्त 2020 के मुकाबले करीब 10 हजार रुपए सस्ता हो गया है। वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में भी 13,500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है। गुरुवार देर रात तक वायदास बाजार में सोना 46 हजार रुपए और चांदी 66 हजार रुपए के लेवल पर आ चुकी है। वहीं विदेशी बाजारों में भी सोना 1800 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आ चुका है।

सोना और चांदी की कीमत में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही खासी कमजोरी और घरेलू स्तर पर सरकार द्वारा इनके आयात शुल्क में कमी किए जाने से गुरुवार देर रात को घरेलू वायदा बाजार बंद होने के बाद सोना 2.23 फीसदी सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में भी 2.16 फीसदी की गिरावट देखी गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 1067 रुपए की गिरावट के साथ 46,749 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और कारोबारी स्तर के दौरान 46,611 रुपए के स्तर पर भी पहुंचा। वहीं बात चांदी की करें तो 1480 रुपए की गिरावट के साथ 67,085 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान 66,320 रुपए के स्तर पर पहुंची।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा, फटाफट जानिए आज के दाम

उच्चतम स्तर से करीब 10 हजार रुपए सस्ता सोना
वहीं सोना गुरुवार को उच्चतम स्तर से करीब 10,000 रुपए तक सस्ता हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार अगस्त के महीने में सोना 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचा था। जो आज कारोबारी स्तर के दौरान 46,611 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं बात चांदी की करें तो अगस्त के महीने में चांदी ने 79,980 रुपए प्रति किलोग्राम का हाइ मारा था। जो आज कारोबारी स्तर के दौरान 66,320 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यानी अगस्त से अब तक चांदी करीब 13,500 हजार रुपए तक सस्ती हो चुकी है।

विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी फिसले
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोनके दाम में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को सोना 1800 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आ गया। गुरुवार के कारोबार के अनुसार सोना 45 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1780 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा था। जबकि चांदी करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 26.05 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। जबकि चांदी कुछ दिन पहले चांदी 30 डॉलर प्रति ओंस के पार चली गई थी।

Hindi News / Business / Market News / आपके लिए बड़ी खुशखबरी, बजट के बाद 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना

ट्रेंडिंग वीडियो