यह भी पढ़ें
इन 8 कंपनियों ने निवेशकों के डुबाए 65 हजार करोड़, आरआई और एचएल की मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी
28 जून से 02 जुलाई तक सोने की चाल सोमवार को 47008 प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को 46555 प्रति 10 ग्राम, बुधवार को 46839 प्रति 10 ग्राम, गुरुवार को 47039 प्रति 10 ग्राम, शुक्रवार को 47285 प्रति 10 ग्राम रहा था । सोना अब भी करीब 9000 रुपए सस्ता साल 2020 में कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था। अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,191 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। यानी अब भी सोना करीब 8900 रुपए सस्ता मिल रहा है।
चांदी उच्चतम स्तर से 10 हजार रुपए सस्ती चांदी का सितंबर वायदा शुक्रवार को 1000 रुपए प्रति किलो की अच्छी मजबूती के साथ बंद हुआ था। सोमवार यानि पांच जुलाई को चांदी वायदा अब 70,000 रुपए प्रति किलो के लेवल पर आ गया है। चांदी वायदा आज करीब 400 रुपए की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है। इसके चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10480 रुपए सस्ती है। आज चांदी का जुलाई वायदा 69500 रुपए प्रति किलो पर है।
यह भी पढ़ें