script500 रुपए महंगा होने के बाद भी यहां 9000 रुपए सस्ता है सोना, जानिए ताजा की कीमत | Gold price Rs. 9000 cheaper even after being expensive by Rs. 500 | Patrika News
बाजार

500 रुपए महंगा होने के बाद भी यहां 9000 रुपए सस्ता है सोना, जानिए ताजा की कीमत

शुक्रवार को भारतीय वायदा बाजार में 541 रुपए महंगा बंद हुआ था सोना
उच्चतम स्तर से सोना अभी भी 9000 रुपए प्रति दस ग्राम है सस्ता

Feb 07, 2021 / 10:01 am

Saurabh Sharma

Gold price Rs. 9000 cheaper even after being expensive by Rs. 500

Gold price Rs. 9000 cheaper even after being expensive by Rs. 500

नई दिल्ली। भारत के वायदा बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते सप्ताह भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। शुक्रवार को बाजार में उतार चढ़ाव रहा, लेकिन आखिरी कारोबारी दिन सोना रात को 541 रुपए महंगा होकर 47, 256 रुपए पर बंद हुआ। जो कि अगस्त 2020 में 56191 रुपए के मुकाबले करीब 9000 रुपए सस्ता है। जबकि चांदी की कीमत की बात करें तो उसमें शुक्रवार को तेजी का माहौल देखने को मिला और 1900 रुपए महंगी होकर बंद हुई। आइए आपको भी वायदा बाजार में निवेश करने वालों के लिए सोना खरीदने मौका कैसे है।

500 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी में भी तेजी
शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना और चांदी की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिली। सोना 541 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 47,256 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं बात चांदी की करें तो 1900 रुपए तक महंगी हुई है। जिसके बाद दाम 68,738 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी और महंगा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली समेत इन शहरों में पेट्रोल की कीमत 160 रुपए प्रति लीटर, जानिए डीजल की कीमत

अभी भी 9000 रुपए तक सस्ता है सोना
वहीं सोना आज भी उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपए तक सस्ता है। आंकड़ों के अनुसार अगस्त के महीने में सोना 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचा था। जो आज कारोबारी स्तर के दौरान 47,256 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं बात चांदी की करें तो अगस्त के महीने में चांदी ने 79,980 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर था। जो आज कारोबारी स्तर के दौरान 68,738 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यानी अगस्त से अब तक चांदी करीब 11 हजार रुपए तक सस्ती हो चुकी है।

विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी फिसले
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 20.08 डॉलर बढ़कर 1,814.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 21.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,813 डॉलर प्रति औंस पर है। चांदी हाजिर 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 26.92 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी है। जबकि चांदी वायदा की कीमत 3 फीसदी की तेजी के साथ 27 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई है।

Hindi News / Business / Market News / 500 रुपए महंगा होने के बाद भी यहां 9000 रुपए सस्ता है सोना, जानिए ताजा की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो