script

जन्माष्टमी की धूम के बीच 39,000 के पार पहुंचा देश में सोना, चांदी 45 हजार पार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 24, 2019 05:28:15 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

देहरादून सर्राफा बाजार में सोने के दाम 1050 रुपए का इजाफा
विदेशी बाजारों में सोने के दाम में देखने को मिला जबरदस्त उछाल

Gold Price Today

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) की धूम के बीच देहरादून सर्राफा बाजार में पीली धातु सोना बीते कई सालों बाद 1050 रुपए के बड़े उछाल के साथ 24 कैरेट का भाव 39,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह चांदी प्रति किलोग्राम 800 रुपए की बढ़त के साथ 45,800 रुपए हो गई। आपको बता दें कि जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली सर्राफा बाजार आज बंद रहा। वहीं विदेशी बाजारों की बात करें तो सोने के दाम में जबरदस्त तेजी देखी गई।

यह भी पढ़ेंः- जन्माष्टमी विशेषः मंदी की चपेट में आया श्रीकृष्ण का जन्मदिन, 90 फीसदी कारोबार ठप

39,600 रुपए पर पहुंचा सोना
पहले बात देहरादून सर्राफा बाजार की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने का भाव 39,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के दाम में 1050 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 800 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 45,800 रुपए हो गई। वहीं 23 कैरेट सोने की कीमत 37,600 रुपए, 22 कैरेट 36,600 रुपए और 18 कैरेट 31,650 रुपए, 14 कैरेट 24,900रुपए हो गई है। वहीं चांदी सिक्का – 55,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेंः- साप्ताहिक समीक्षाः शेयर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते जारी रहा गिरावट का दौर

दिल्ली सर्राफा बाजार रहा बंद
वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार की ओर से जानकारी के अनुसार आज जन्माष्टमी के असवर पर व्यापार बंद रहा। अगर बात शुक्रवार की बात करें तो लगातार चौथे दिन सोने के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। जिसकी वजह से सोना 38995 रुपए न्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं चांदी के दाम 45,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहे थे। जानकारों की मानें तो चीन द्वारा अमरीकी वस्तुओं पर टैरिफ की घोषणा के बाद ट्रेड वॉर और ज्यादा गहराया गया है। जिसकी वजह से सोने के दाम में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- कांग्रेस लीडर और जम्मू-कश्मीर के वित्तमंत्री की बेटी से अरुण जेटली ने की थी शादी, ये था मामला

विदेशी बाजारों में सोने के दाम में तेजी
सप्ताहांत पर वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। लंदन तथा न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोना हाजिर 1526.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके साथ ही दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 1527.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। पीली धातु की तरह सफेद धातु में भी जबरदस्त तेजी रही। चांदी हाजिर 17.39 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध से वैश्विक स्तर पर व्यापार तनाव बढृने की आशंका में निवेशकों के सुरक्षित निवेश के लिए कीमती धातुओं की ओर रूख करने से यह तेजी आई है। चीन ने अमरीकी उत्पादों पर 75 अरब डॉलर का शुल्क बढ़ा दिया है जिस पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी यहां की कंपनियों को चीन से निकलने की सलाह दी है।

 

 

ट्रेंडिंग वीडियो