सोने में निवेश शुरू
जब से अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से ट्रेड वॉर के संकेत मिले हैं तब से पूरी दुनिया के लोगों ने सोने में निवेश को बढ़ा दिया है। डिमांड इतनी बढ़ गई है कि सोने के दाम बढ़ गए हैं। वास्तव में इस नाजुक दौर में लोग सोने में निवेश को अधिक सुरक्षित मानकर चल रहे हैं। आने वाले दिनों में यह निवेश और भी ज्या दिखाई दे सकता है। जानकारों की मानें तो सोना भले ही शॉर्ट टर्म में आपको फायदा ना दे, लेकिन लांग टर्म के लिहाज से यह निवेश सुरक्षित होने के अलावा सबसे ज्यादा सुरक्षित भी हैै।
यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजारः मात्र 12 घंटे में निवेशकों को हुआ 2.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
सोने के बढ़े दाम
अगर बात सोने के दाम की करें तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में इजाफा शुरू हुआ है। जिस तरह से सोने के दाम में इजाफा हुआ है उससे सभी हैरत में भी हैं। आंकड़ों की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में बीते दो से तीन दिनों में सोने के दाम में 20 डॉलर का इजाफा हुआ है। यानि जब अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से ट्रेड वॉर के संकेत मिले थे उस समय सोने के दाम 1268 डॉलर प्रति ओंस था। मौजूदा समय में 1288 डॉलर प्रति ओंस हो गया है। वहीं एमसीएक्स की बात करें तो राष्ट्रपति के बयान के दिन सोना 31,200 रुपए था, मौजूदा समय में 31,700 रुपए हो गया है।
15 दिन में हो सकता है इतना इजाफा
जानकारों की मानें तो आने वाले दो हफ्तों में सोने के दाम में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना 1300-1330 डॉलर प्रति ओंस होने की संभवना है। वहीं एमसीएक्स में भी कीमत बढऩे की संभावना जताई जा रही है। आंकड़ों के अनुसार एमसीएक्स में 500-700 रुपए की बढऩे की संभावना है। यानि एमसीएक्स में आने वाले दो हफ्तों में सोने के दाम 32,200-32500 रुपए हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- अक्षय तृतीया के एक दिन बाद सोना 180 रुपए महंगा,चांदी 95 रुपए चमकी
भारत में भी बढ़ा निवेश
अगर बात भारत में निवेश की करें तो यहां भी सोने में निवेश में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईबीजेए के ताजा आंकड़ों की मानें तो इसी अक्षय तृतीया के मौके पर सोन की खरीदारी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई है। आंकड़ों के इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी देश में 23 टन हुई है। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 4 टन ज्यादा का है। इसका कारण अक्षय तृतीया के दिन सोने के दाम में कटौती के साथ-साथ सुरक्षित निवेश भी है। जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा खरीदारी होने के आसार हैं। आने वाले दिनों में देश में सोने के दाम में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
भारत में 34 हजारी हो सकता है सोना
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में जिस तरह से सोने के दाम बढ़ रहे हैं। साथ ही सोने की डिमांड बढ़ रही है। उसका असर सोने के दाम में भी देखने को मिल सकता है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने के दाम 34 हजार या उससे ज्यादा भी पहुंच सकते हैं। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपए महंगा हुआ था। जिसके बाद दाम 32,850 रुपए प्रति दस दाम हो गए हैं। आने वाले 15 दिनों में यह 34 हजार या उससे आगे भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- रिपोर्ट में दावा: अक्षय तृतीया पर भारत में 23 टन सोने की हुई खरीदारी
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एंजेल ब्रोकिंग रिसर्च कमोडिटी एंड करंसीज के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता कहना है कि ट्रेड वॉर में सबसे सुरक्षित निवेश सोने में है। इसलिए इंटरनेशनल लेवल से लेकर नेशनल और स्थानीय स्तर पर सोने में निवेश को सुरक्षित निवेश मानकर चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर क्रूड ऑयल के दाम बढऩे के कारण महंगाई में इजाफा देखने को मिलेगा। सोने की डिमांड बढऩे और सप्लाई कम होने से दाम में इजाफा होने के आसार है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.