यह भी पढ़ेेंः- विदेशी निवेशकों ने फरवरी में किया 23,600 करोड़ रुपए से ज्यादा का शुद्घ निवेश
रिलायंस के मार्केट कैप में इजाफा
बीते सप्ताह रिलायंस के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में मामूली तेजी के कारण मार्केट कैप 2,092.01 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13,21,044.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आपको बता दें कि रिलायंस का शेयर प्राइस 2083.85 रुपए बंद हुआ। बाजार में गिरावट के कारण कंपनी के शेयर 3 फीसदी तक फिसल गए थे।
यह भी पढ़ेेंः- जीडीपी के आंकड़ों और विदेशी बाजारों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
इन कंपनियों की हैसियत में आई गिरावट
– टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 81,506.34 करोड़ रुपए घटकर 10,71,263.77 करोड़ रुपए रह गया।
– एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,202.12 करोड़ रुपए घटकर 8,45,552.53 करोड़ रुपए पर आ गया।
– आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,098.57 रुपए घटकर 4,13,078.87 करोड़ रुपए रह गई।
– हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,536.32 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,00,937.14 करोड़ रुपए पर आ गया।
– एचडीएफसी का मूल्यांकन 35,389.88 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 4,57,518.73 करोड़ रुपए पर आ गया।
– इंफोसिस का 16,613.57 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,33,487.07 करोड़ रुपए रह गया।
– बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 15,712.46 करोड़ रुपए घटकर 3,15,653.33 करोड़ रुपए रह गया।
– कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 30,695.43 करोड़ रुपए घटकर 3,53,081.63 करोड़ रुपए रह गई।
– एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में 8,166.02 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 3,48,138.34 करोड़ रुपए पर आ गया।