शेयर बाजार हुआ 40 हजारी
कोरोना वायरस के असर को पीछे छोड़ते हुए भारतीय शेयर बाजार ने 226 दिनों के बाद 40 हजार के स्तर पर पहुंचा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंच का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 453 अंकों की तेजी के साथ 40,333 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आखिरी बार सेंसेक्स 40 हजार के स्तर पर 25 फरवरी को देखने को मिला था। उस दिन बाजार 40281 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 125 अंकों की तेजी के साथ 11864 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के बाद निफ्टी के 12 हजार के स्तर छूने के आसार है।
आईटी सेक्टर में जबरदस्त तेजी
आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी आने की वजह से आज आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। सेक्टर आज 539.48 अंकों की तेजी के साथ भाग रहा है। वहीं बीएसई टेक में भी 226.01 अंकांं की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 143.71 और 185.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 99.91, कैपिटल गुड्स 50.65, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 62.46, बीएसई एफएमसीजी 40.55, बीएसई हेल्थकेयर 88.24, बीएसई मेटल 17.60, तेल और गैस 42.95, बीएसई पीएसयू 23.94, बीएसई स्मॉल कैप 54.21, बीएसई मिड-कैप 52.37 और सीएनएक्स मिडकैप 75.60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज टेक और आईटी कंपनियों के शेयरों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। विप्रो, एचसीएल और टीसीएस के शेयरों में करीब 5 फीसदी की देखने को मिल रही है। इंफोसिस के शेयरों में 4 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो गेल के शेयर 2.48 फीसदी, ओएनजीसी, कोल इंडिया 1.14 फीसदी, आईटीसी और टाइटन के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।