मंदसौर

हादसे के बाद जागा रेलवे विभाग, गेट पर खड़े होकर दे रहे लोगों को समझाईश

अमृतसर हादसे के बाद जागा रेलवे विभाग, गेट पर खड़े होकर दे रहे लोगों को समझाईश

मंदसौरOct 26, 2018 / 07:18 pm

harinath dwivedi

हादसे के बाद जागा रेलवे विभाग, गेट पर खड़े होकर दे रहे लोगों को समझाईश

मंदसौर । शामगढ़ अमृतसर में दशहरे पर हुए बड़े हादसे के बाद अब रेल्वे विभाग जागा है। अब जिम्मेदार गेट पर पहुंचकर लोगों को रेलवे के नियमों से अवगत करा रहे है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से लाईन के किनारे कोई मेला व भीड इक_ी न करने की समझाईश दे रहे है। शुक्रवार को रेल्वे सुरक्षा बल थाना (टीआई) रमेशचन्द्र सिंह ने स्टॉफ के साथ मिलकर शामगढ़ शहर स्थित सक्सेस हायर सैकंडरी स्कूल में बच्चों को रेलवे लाईन क्रास न करने, रेल में यात्रा करते समय या रेलवे स्टेशन पर किसी अपरिचित व्यक्ति से खाने-पीने का सामान नहीं लेने तथा रेल में यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आरपीएफ हेल्पलाईन नंबर 18 2 पर कॉल करने पर तुरन्त आरपीएफ द्वारा सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान करने के बारे में समझाया तथा बताई गई बातों को अपने घरवालों या दोस्तों के साथ चर्चा करने के लिए बताया। यह भी समझाईश दी गई कि बिना पढे-लिखे, दिव्यांग, महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चों को यात्रा के समय अतिरिक्त मदद कैसे दी जा सकती है। रेलवे समपार फाटक पर वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों को रेलवे फाटक पार करने के नियम तथा बन्द गेट को पार नहीं करने व गेट से दूरी बनाकर खडे होने, गेट के बूमों से छेडछाड करने पर सिग्नल खतरे की स्थिति में हो जाने बाबत् समझाइस दी। रेलवे लाईन के पास बसे गांव ढाबला गुर्जर के सरपंच की उपस्थिति में गांव वालों को रेलवे लाईन के आसपास मवेशी न चराने तथा रेल पटरियों से शार्टकट अपनाकर अनाधिकृत रूप से लाईन क्रास करते समय होने वाली जान-माल के नुकसान के साथ- साथ कानूनी दृष्टि से अनुचित होने तथा लाईन के किनारे कोई मेला, भीड इक_ी न करने सहित रेलवे के नियमों की पालना करने की समझाइश दी गई।

Hindi News / Mandsaur / हादसे के बाद जागा रेलवे विभाग, गेट पर खड़े होकर दे रहे लोगों को समझाईश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.