mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना इलाके के कुंडला बुजर्ग गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार से पहुंचे कुछ बदमाशों ने एक मजदूर का अपहरण करने की कोशिश की। बदमाशों ने खेत मालिक और मजदूर को देशी कट्टा दिखाकर धमकाया और मजदूर को जबरदस्ती कार की तरफ ले जाने लगे। इसी दौरान खेत मालिक के रिश्तेदार आ गए और फिर विवाद हो गया। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की लेकिन लोगों ने एकजुट होकर बिना डरे बदमाशों का सामना किया जिसके कारण बदमाशों को उल्टे पैर भागना पड़ा।
फरियादी सुरेंद्र सिंह निवासी कुंडला बुजुर्ग ने थाने पर बताया कि मेरे खेत पर मंगलवार को मजदूर मगन सूर्यवंशी निवासी लघु पिपलिया काम कर रहा था। दोपहर दो बजे हम दोनों संतरे के बगीचे में पानी दे रहे थे। तभी जसवंत सिंह, दारा सिंह निवासी खाईखेड़ा हाथ में देशी कट्टा लेकर अपने एक साथी के साथ आए। जसवंत सिंह ने मजदूर मगन सूर्यवंशी पर देशी कट्टा तान दिया और कहा कि तेरा मजदूर मेरे यहां से मजदूरी छोड़कर चला गया है। उसकी जगह तू मेरे साथ चल नहीं तो पैसे दे। दारा सिंह ने मेरे कान पर कट्टा तान कर कहा कि अगर किसी को फोन किया तो जान से मार दूंगा। इसके बाद हम दोनों को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर गांव के पास खड़ी कार के पास ले गए।
देखें वीडियो- गांव के पास खड़ी एक कार में खजूरी निवासी एक युवक बैठा था। सभी लोग जबरदस्ती हमें कार में बैठा रहे थे तभी मेरे काका बालू सिंह राठौर और उनके दोस्त ईश्वर सिंह आ गए। दोनों ने हमें छुड़ाने का प्रयास किया तो दारा सिंह ने काका बालू सिंह पर दो फायर कर दिए। वे जैसे तैसे बचे। फिर मारपीट होने लगी और गांव के कुछ लोग और आ गए तो कार से आए सभी लोगों को खदेड़ दिया।
थानाप्रभारी उदय सिंह अलावा ने बताया कि खेत पर मजदूरी कराने को लेकर अपहरण की कोशिश की गई है। इस दौरान फायरिंग भी हुई है। एक देशी कट्टा जप्त किया है। एक बाल अपचारी को भी पकड़ा है। जसवंत सिंह, दारा सिंह, सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।