मोबाइल गेम की लत में था नाबालिग
पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतक के पिता मुकेश मीणा ने बताया कि उनके बेटे को मोबाइल गेम की लत थी। उसके मोबाइल का रिचार्ज 2 दिन पहले खत्म हो गया था। सौरभ ने अपने पिता से रिचार्ज करवाने की मांग की थी जिसे उसके पिता ने मना कर दिया और उसे डांट भी लगाई। पिता की डांट और गेम न खेल पाने से परेशान सौरभ ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जिस समय उसने यह कदम उठाया, उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। यह भी पढ़े – चौड़े 4 लेन में बदलेंगे एमपी के 3 हाईवे, एनएचआई ने शुरु किया सड़क निर्माण
डिलीवरी बॉय ने देखा शव
इस बात की सूचना घरवालों को तब मिली जब उनके घर में गैस सिलेंडर देने वाला डिलीवरी बॉय पहुंचा। कई बार गेट से आवाज लगाने के बाद भी जब सौरभ बाहर नहीं आया, तो उसने पिता मुकेश मीणा को कॉल किया। पिता ने बताया कि सौरभ तो घर पर ही है। डिलीवरी बॉय ने जब खिड़की से झांका, तो उसे सौरभ पंखे से लटका हुआ दिखा। यह भी पढ़े – उज्जैन के भस्म रमैया मंडल ने बजाया ऐसा डमरू कि Premanand Ji Maharaj ने किया प्रणाम