अखबार नहीं पढ़ने वाली महिला कारोबारी को 3 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, शॉकिंग है वसूली की कहानी
हलवाई ने घबराहट और डर के कारण पांच हजार रुपए तुरंत ट्रांसफर कर दिए फिर सामने वाले ने कहा कि रुपए नहीं दोगे तो दो मिनट में ऑनलाइन एफआईआर हो जाएगी। जिससे डरकर हलवाई ने फिर 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद जैसे ही 1 लाख 20 हजार रुपए और डालने के लिए कहा गया तो उसने हिम्मत कर फोन काट दिया और फिर भागते हुए बेटे के स्कूल पहुंचा। जहां प्राचार्य से बात की और बेटे के बारे में पता किया तो वो क्लास में पढ़ाई कर रहा था। क्लास में बेटे को पढ़ता देख हलवाई समझ गया कि उसके साथ ठगी हुई है और वो तुरंत पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एसपी ने कार्रवाई की बात कही है।