मंदसौर

Alert: 40 हजार देने के बाद बेटे को आंखों के सामने देखा तो पिता हो गया हैरान

Alert: 45 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट कर 40 हजार की ठगी, बेटे के रेप केस में फंसने का दिया झांसा…।

मंदसौरNov 28, 2024 / 07:33 pm

Shailendra Sharma

Alert: मध्यप्रदेश में लगातार डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मंदसौर जिले के शामगढ़ का है जहां एक 38 साल के व्यक्ति को बेटे के रेप केस में फंसने का झांसा देकर डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर 40 हजार रूपए ठग लिए। ठग और 1 लाख 20 हजार रुपए मांग रहे थे लेकिन व्यक्ति ने हिम्मत करके फोन काट दिया और भागते हुए बेटे के स्कूल पहुंचा जहां बेटे को आंखों के सामने देख उसकी जान में जान आई और उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। बता दें कि पत्रिका लगातार लोगों को डिजिटल अरेस्ट व साइबर फ्रॉड के प्रति जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है और ये बता रहा है कि आपको डरना नहीं है बल्कि डटकर इन शातिर ठगों का सामना करना है।
शामगढ़ में रहने वाले 38 साल के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो हलवाई का काम करते हैं और गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे उनके पास एक वॉट्सएप पर एक कॉल आया। सामने वाले ने पहले उसका व उसके बेटे का नाम बताया फिर कहा कि तुम्हारा बेटा व उसके दो अन्य साथियों ने एक नाबालिग से रेप किया है। पीड़िता और उसके माता-पिता थाने में बैठे हैं। ये बात सुनते ही हलवाई ने तुरंत कॉल करने के लिए कहा तो शातिर ठग ने कहा कि फोन काटा तो परेशानी हो जाएगी। बेटे को केस से बाहर निकालना है तो जुर्माना भरना होगा और 10-15 लाख रूपए देने की बात कही। हलवाई ने रकम बहुत ज्यादा होने की बात कही तो कॉन्फ्रेंस पर किसी बड़े साहब से बात करवाई। उसके बाद मुझसे 40 हजार रुपए तत्काल मांगे।

यह भी पढ़ें

अखबार नहीं पढ़ने वाली महिला कारोबारी को 3 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, शॉकिंग है वसूली की कहानी


हलवाई ने घबराहट और डर के कारण पांच हजार रुपए तुरंत ट्रांसफर कर दिए फिर सामने वाले ने कहा कि रुपए नहीं दोगे तो दो मिनट में ऑनलाइन एफआईआर हो जाएगी। जिससे डरकर हलवाई ने फिर 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद जैसे ही 1 लाख 20 हजार रुपए और डालने के लिए कहा गया तो उसने हिम्मत कर फोन काट दिया और फिर भागते हुए बेटे के स्कूल पहुंचा। जहां प्राचार्य से बात की और बेटे के बारे में पता किया तो वो क्लास में पढ़ाई कर रहा था। क्लास में बेटे को पढ़ता देख हलवाई समझ गया कि उसके साथ ठगी हुई है और वो तुरंत पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एसपी ने कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें

एमपी में मॉल में शॉपिंग करने पर टीआई सस्पेंड…


Hindi News / Mandsaur / Alert: 40 हजार देने के बाद बेटे को आंखों के सामने देखा तो पिता हो गया हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.