शामगढ़ में रहने वाले 38 साल के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो हलवाई का काम करते हैं और गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे उनके पास एक वॉट्सएप पर एक कॉल आया। सामने वाले ने पहले उसका व उसके बेटे का नाम बताया फिर कहा कि तुम्हारा बेटा व उसके दो अन्य साथियों ने एक नाबालिग से रेप किया है। पीड़िता और उसके माता-पिता थाने में बैठे हैं। ये बात सुनते ही हलवाई ने तुरंत कॉल करने के लिए कहा तो शातिर ठग ने कहा कि फोन काटा तो परेशानी हो जाएगी। बेटे को केस से बाहर निकालना है तो जुर्माना भरना होगा और 10-15 लाख रूपए देने की बात कही। हलवाई ने रकम बहुत ज्यादा होने की बात कही तो कॉन्फ्रेंस पर किसी बड़े साहब से बात करवाई। उसके बाद मुझसे 40 हजार रुपए तत्काल मांगे।
यह भी पढ़ें
अखबार नहीं पढ़ने वाली महिला कारोबारी को 3 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, शॉकिंग है वसूली की कहानी
हलवाई ने घबराहट और डर के कारण पांच हजार रुपए तुरंत ट्रांसफर कर दिए फिर सामने वाले ने कहा कि रुपए नहीं दोगे तो दो मिनट में ऑनलाइन एफआईआर हो जाएगी। जिससे डरकर हलवाई ने फिर 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद जैसे ही 1 लाख 20 हजार रुपए और डालने के लिए कहा गया तो उसने हिम्मत कर फोन काट दिया और फिर भागते हुए बेटे के स्कूल पहुंचा। जहां प्राचार्य से बात की और बेटे के बारे में पता किया तो वो क्लास में पढ़ाई कर रहा था। क्लास में बेटे को पढ़ता देख हलवाई समझ गया कि उसके साथ ठगी हुई है और वो तुरंत पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एसपी ने कार्रवाई की बात कही है।