मंडला

जर्जर झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं शहीद जवान के बूढ़े माता-पिता

जिम्मेदार शहादत भूले, घर की कच्ची दीवार गिर रही है, दाने दाने को मोहताज है बुजुर्ग दंपति

मंडलाJul 24, 2021 / 09:09 am

Hitendra Sharma

मंडला. जिले के निवास तहसील क्षेत्र में एक शहीद के बूढे माता पिता जर्जर झौपड़ी में अभावों की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। शहीद के पिता का कहना है कि मेरे बच्चा के शहीद होने से मैं और परिवार दाने दाने को मोहताज हो गया। मेरे से अब कोई काम नहीं होता, न मजूरी कर सकता, आवास नहीं मिला, घर-मकान नहीं बना, मिट्टी की कच्ची दीवार है वो भी गिर रही है। न सरकार से दो पैसे का सहारा मिला और न ही नुकसानी का कोई पैसा मिला चार साल में। हमें लगता है हमार बच्चा नहीं गया हम ही मर गए।

Must See: सड़क हादसाः बस ने दूसरी बस को मारी टक्कर, 1 की मौत 20 घायल

सीने पर खाई गोली
दरअसल पुलिस की नौकरी के दौरान अशोक कुमार ने अपने सीने पर डकैतों की गोली खाई और शहीद हो गए। बेटे की मौत के बाद चार साल से उनके माता पिता दाने दाने को मोहताज होकर जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं। असोक कुमार मंडला जिले के निवास तहसील के कोहानी ग्राम में जन्मे थे। रूपलाल उरैती का बेटा अशोक कुमार उरैति गुना में पुलिस आरक्षक के पद पर तैनात था और 7 फरवरी 2017 को कुख्यात बदमाशों की पेशी कराकर लौट रहा था। तभी रास्ते में बदमाशों ने उनकी बंदूक छीनकर उन पर फायर कर दिया। इसमें अशोक कुमार शहीद हो गए।

Must See: दबंग बसपा विधायक के पति को अभी ओर रहना होगा जेल में

 

बुढ़ापे का सहारा छिन जाने के बाद शहीद अशोक कुमार के वृद्ध माता पिता की आर्थिक हालत दयनीय हो गई है। मां के पैर के आपरेशन के कारण चलने में बहुत दिक्कत होती है और आंख में कम दिखता है। यही हाल पिता रुपलाल उरैती का है जिनकी एक आंख में मोतियाबिन्द हो जाने से केवल एक आंख से ही देख पाते हैं। बड़ा बेटा जगदीश उरैती ही मजदूरी करके अपने घर परिवार और वृद्ध माता पिता का पालन पोषण कर रहा है। पिता रूपलाल बताते हैं कि बेटे की शहादत पर कई नेता, अधिकारी आए, आवास, सहायता राशि और न जाने कितने दावे और वादे कर गए लेकिन वे सब के सब खोखले और झूठे ही निकले है। कोई मदद नहीं मिली है।

See: घर में एक साथ 18 सांप देखकर रुक गई सांसे h

Hindi News / Mandla / जर्जर झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं शहीद जवान के बूढ़े माता-पिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.