scriptमास्क एक जिंदगी और स्वच्छ प्रतिष्ठान होगी थीम | Mask will be a life and a clean establishment theme | Patrika News
मंडला

मास्क एक जिंदगी और स्वच्छ प्रतिष्ठान होगी थीम

सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठानों को मिलेगा सिम्बल ऑफ क्लीनलीनेस का सम्मान

मंडलाJan 30, 2022 / 12:16 pm

Mangal Singh Thakur

मास्क एक जिंदगी और स्वच्छ प्रतिष्ठान होगी थीम

मास्क एक जिंदगी और स्वच्छ प्रतिष्ठान होगी थीम

मंडला। स्वच्छ भारत अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए 26 जनवरी से स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण सभी नगरीय निकायों में शुरू किया गया है। मास्क एक जिंदगी और स्वच्छ प्रतिष्ठान की थीम पर आयोजित इस सर्वेक्षण में सभी स्वच्छ प्रतिष्ठान सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। अभियान का उद्देश्य सफाई और कचरे के प्रबंधन में आम नागरिकों की सहभागिता को प्रोत्साहित करना है। सर्वेक्षण में विजेता प्रतिष्ठानों को सिम्बल ऑफ क्लीनलीनेस से सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर के प्रतिष्ठानों में निजी और शासकीय कार्यालय, बैंक, छोटी-बड़ी दुकानें, शो-रूम, अस्पताल, क्लीनिक, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल आदि शामिल हैं। स्वच्छ शब्दावली में इन्हें बल्क वेस्ट जनरेटर कहा जाता है। इनके बीच ही स्वच्छ प्रतिस्पर्धा आयोजित की जानी है। स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में अलग-अलग श्रेणी में रैंकिंग होगी। इसमें स्वच्छ पाठशाला, स्वास्थ्य संस्थाएं, होटल एवं रेस्टोरेंट, कार्यालय, हॉकर्स जोन और स्वच्छ बाजार आदि श्रेणियां शामिल होंगी। स्टार रेटिंग के आधार पर इनकी राज्य स्तरीय रैंकिंग भी होगी। इसी के साथ ही मास्क एक जिंदगी को भी अभियान में शामिल किया गया है।
सर्वेक्षण प्रक्रिया में 300 अंकों के आधार पर होगी रैंकिंग
योजना की जानकारी पहले जिले के 5 निकायों सहित प्रदेश के सभी 407 नगरीय निकायों के प्रतिष्ठानों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से दी जाएगी। ऑनलाइन संवाद कर सर्वेक्षण प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। प्रतिष्ठानों की रैंकिंग 300 अंकों की होगी, जो तीन माध्यमों से होगी। प्राथमिक जानकारी के लिए एक गूगल लिंक जारी की जाएगी। लिंक के जरिए संस्थान जानकारी सबमिट करेंगे। इस जानकारी के आधार पर 100 में से अंक दिए जाएंगे। द्वितीय स्तर पर निकाय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों महिलाओं बुद्धिजीवियों, अशासकीय संगठनों की एक समिति बनाई जाएगी। समिति प्रतिष्ठानों का भ्रमण कर उन्हें कुल 100 में से अंक देगी। तृतीय स्तर पर नागरिकों से स्वच्छता के सम्बंध में फीडबैक लिया जाएगा। इस आधार पर संस्थान को कुल 100 में से अंक दिए जाएंगे। तीनों माध्यमों से प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर रैंकिंग जारी की जाएगी। रैंकिंग के निकाय स्तरीय परिणामों के आधार पर समस्त श्रेणियों में जिला स्तरीय रैंकिंग की जाएगी।
प्रक्रिया पारदर्शी, भ्रमण गोपनीय होंगे
पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है। समिति के भ्रमण, परिणाम आदि गोपनीय होंगे। नागरिकों से फीडबैक ऑनलाइन लिए जाएंगे। विजेता प्रतिष्ठानों को जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। मंत्री कार्यालय तथा संचालनालय स्तर पर सर्वेक्षण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जाएगी।
स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की तैयारी
स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों जनसामान्य को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए लोगों को डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहित किया जाएगा। कलेक्टर ने उक्त संदर्भ में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरपालिका अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण करने तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है। स्वच्छता में जिले की रैकिंग को बेहतर बनाने के लिए समुदाय की सहभागिता आवश्यक है।

प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की पहल
जिले की बड़ी पंचायतों में प्लास्टिक का उपयोग बंद करने तथा स्व-सहायता समूह के माध्यम से प्लास्टिक के विकल्प तैयार करने की योजना पर काम किया जा रहा है। जहां लोग सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेकते हैं उन स्थानों का चयन कर वहां थीम आधारित पैटिंग कराई जाएगी तथा स्वच्छता के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करते हुए लोगों को डस्टबिन का उपयोग करने तथा निर्धारित वाहनों में ही कचरा डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
वर्जन
स्वच्छ प्रतिष्ठानों का सर्वे होगा। मास्क एक जिंदगी और स्वच्छ प्रतिष्ठान की थीम पर एक सर्वेक्षण चलाया जाएगा। निकाय स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।
आरके कुर्वेती
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मंडला।

Hindi News / Mandla / मास्क एक जिंदगी और स्वच्छ प्रतिष्ठान होगी थीम

ट्रेंडिंग वीडियो