मंडला

नई उम्मीदों के साथ 2023 का सवेरा

स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ सड़कें भी होंगी विकसित

मंडलाJan 01, 2023 / 04:05 pm

Mangal Singh Thakur

नई उम्मीदों के साथ 2023 का सवेरा

मंडला. आज से नववर्ष 2023 की शुरूआत हो चुकी है, नया साल नई उम्मीदों से भरा होगा पिछले कई सालों से शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जो यह जिला अब तक पिछड़ा रहा है अब इस नए साल से इस दिशा में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे इसी उम्मीद की जा रही है। अब की स्थिति पर नजर डाला जाए तो आदिवासी बाहुल्य कहलाने वाला मंडला आज भी विकास से कोसों दूर है, विकास के नाम पर कदम-कदम पर सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं, अस्पताल बनवा दिए हैं लेकिन न तो सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक उपलब्ध है, न हीं सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए डॉक्टर ही उपलब्ध है। ऐसे में जिले में हुए विकास को अधूरा ही माना जा रहा है।
शिक्षकों की कमी होगी दूर
शिक्षा की दृष्टि से आज भी मंडला जिला काफी पिछड़ा हुआ माना जाता है, ऐसा नहीं है कि यहां स्कूलों की कमी है, जिले में गांव-गांव स्कूलों की सुविधा है, बड़ी संख्या में छात्रों के लिए छात्रावास की भी सुविधा दी जा रही है लेकिन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है, आधा सैकड़ा से अधिक सरकारी स्कूल शिक्षक विहीन है जो अतिथि शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहे हैं। वैसे तो स्कूलों की तरह पर्याप्त शिक्षक भी हैं लेकिन समस्या यह है कि राजनैतिक दवाब, लेन-देन या फिर अन्य माध्यमों से दवाब बनवाकर अधिकांश शिक्षक मुख्यालय या फिर आसपास के स्कूलों में ही सालों से डेरा डाले हुए हैं इनमें कुछ शिक्षक तो ऐसे भी सामने आ चुके हैं जिन्होंने अपनी जगह किराये का शिक्षक स्कूल में रखा हुआ है और वे खुद अध्यापन छोड़कर अपने अन्य निजी कार्यों में लगे रहते हैं या फिर शिक्षक संगठनों से जुड़कर राजनैतिक गतिविधियों में लगे रहते हैं। जो स्कूल शिक्षक विहीन बताए जा रहे हैं उनमें अधिकांश प्राइमरी स्कूल शामिल है जहां बच्चों की पढ़ाई की शुरूआत होती है लेकिन रैग्यूलर

Hindi News / Mandla / नई उम्मीदों के साथ 2023 का सवेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.