बताया गया है कि डिंडौरी का रहने वाला जवाहर मरावी और उसकी पत्नी वर्षा मरावी नर्मदा नदी में डूब गए हैं और उनका कुछ पता नहीं चला है। बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पति जवाहर व पत्नी वर्षा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी से नाराज होकर वर्षा ने तेज बहाव में बह रही नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। पत्नी को कूदता देख पति जवाहर भी उसे बचाने के लिए नर्मदा नदी में कूद गया लेकिन नर्मदा नदी के तेज बहाव में दोनों कुछ ही देर में लापता हो गए।
यह भी पढ़ें
एमपी में मौत के 4 महीने बाद असिस्टेंट रिवेन्यू इंस्पेक्टर का ट्रांसफर..
होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटर वोट की मदद से सर्चिंग शुरू की । नदी के तेज बहाव की वजह के बावजूद तलाशी अभियान जारी है। तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में समस्या भी आ रही है। खबर लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है।