गांव में कौतूहल का माहौल
माया के गांव पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों में उन्हें लेकर भारी उत्सुकता है। माया जो पेशे से चाइल्ड केयर टेकर हैं पहली बार भारत आई हैं। ग्रामीण उन्हें देखने के लिए किशन के घर के आसपास जुट रहे हैं।
शादी को लेकर क्या कहती हैं माया?
जब माया से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह और किशन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। शादी के बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं सोचा है। किशन कुमार, जो दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, ने भी यही बात दोहराई। किशन ने कहा कि उनका भी फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है। 13 दिसंबर को अपने वतन लौट जाएंगी माया
माया 13 दिसंबर को वापस हांगकांग लौट जाएंगी। इस दौरान किशन अपने विदेशी दोस्त की खूब खातिरदारी कर रहे हैं। माया की यह यात्रा गांव में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस अनोखी दोस्ती की कहानी को लेकर उत्साहित हैं।