scriptSiswa BJP MLA: मैं वो विधायक नहीं हूं, कलम रख दी तो निपटारा समझो, मैंने डीएम को हटवाकर… | Siswa BJP MLA Prem Sagar Patel narrated story removal DM video viral on social media | Patrika News
महाराजगंज

Siswa BJP MLA: मैं वो विधायक नहीं हूं, कलम रख दी तो निपटारा समझो, मैंने डीएम को हटवाकर…

Siswa BJP MLA: यूपी के महाराजगंज जिले के सिसवा विधायक ने स्वास्‍थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। इस दौरान उन्होंने डीएम को हटाने का किस्सा सुनाते हुए अफसरों को चेतावनी भी दी। आइए जानते हैं पूरा मामला…

महाराजगंजSep 16, 2024 / 05:44 pm

Vishnu Bajpai

Siswa BJP MLA: मैं वो विधायक नहीं हूं, कलम रख दी तो निपटारा समझो…बीजेपी एमएलए ने सुनाया डीएम को हटाने का किस्सा

Siswa BJP MLA: मैं वो विधायक नहीं हूं, कलम रख दी तो निपटारा समझो…बीजेपी एमएलए ने सुनाया डीएम को हटाने का किस्सा

Siswa BJP MLA: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की सिसवा सीट से भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मिठौरा सीएचसी के औचक निरीक्षण का है। इसमें विधायक अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएचसी के अफसरों को तत्काल हटाने का आदेश दे दिया। इसके बाद डीएम को हटाने का किस्सा सुनाते हुए चिकित्सा स्टाफ को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
दरअसल, बीते कई दिनों से मिठौरा सीएचसी पर लापरवाही की शिकायतें विधायक को मिल रही थीं। बीते शुक्रवार को विधायक प्रेम सागर पटेल अचानक सीएचसी पहुंच गए। जहां उन्होंने देखा कि फार्मासिस्ट एक रुपये की पर्ची के लिए दो रुपये ले रहा है। इसपर पहले उन्होंने फार्मासिस्ट को फटकार लगाई। इसके बाद सीएचसी अधीक्षक के कमरे में पहुंच गए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूं, कलम रख दिया तो निपटारा समझो

शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल अचानक मिठौरा सीएचसी पहुंच गए। औचक निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक ने मौके पर मौजूद मरीजों से बातचीत कर हालात जाने। इस दौरान एक मरीज ने बताया कि सरकारी अस्पताल में पर्ची एक रुपये की काटी जाती है। जबकि फार्मासिस्ट ने उनसे दो रुपये ले लिए। यह बात सुनकर भड़के विधायक ने काउंटर पर बैठे कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें

मायावती के आशीर्वाद के साथ आकाश आनंद ने हरियाणा में संभाली बसपा की कमान, कुमारी शैलजा को दिया न्योता

विधायक ने कहा “एक रुपये की पर्ची का दो रुपये क्यों लेते हो? इसका हिसाब कौन देगा। अस्पताल को दलाली का अड्डा मत बनाओ। आम जनता अपना दर्द लेकर आती है तो उनका बेहतर ढंग से इलाज करो। अगर कोई मरीज रेफर करते हो तो यह पर्चा पर लिखो कि किस कारण से रेफर कर रहे हो। व्यवस्था को बदहाल बनाकर सरकार की छवि खराब मत करो। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
विधायक ने आगे कहा “इसी जनता से हम तुम्‍हारी दवाई करा देंगे। विधायक ने एक डीएम का उल्‍लेख करते हुए कहा “हमारे पास 5 हजार गाय गो-सदन में हैं। मैंने रैंडम चेक कराया था और सस्‍पेंड कराकर दम लिया। मैं वह विधायक नहीं हूं। याद रखना। अगर कलम रखी तो निपटारा हो जाएगा।”

सरकारी अस्पतालों को दलाली का अड्डा न बनाएं डॉक्टर

फार्मासिस्ट की गलती से बौखलाए विधायक प्रेम सागर पटेल अधिकारियों पर जमकर बरसे। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद एक कर्मचारी ने बना लिया। विधायक प्रेम सागर पटेल कहा “मैं DM को सस्पेंड कराने वाला विधायक हूं। याद रखना कलम रख दिया तो निपटारा हो जाएगा। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने विधायक को शांत किया। विधायक ने कर्मचारियों से कहा “व्यवस्था में सुधार कर लें, नहीं तो दूसरी बार में कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में पूरे संसाधन उपलब्ध हैं तो जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। हम गांव से है। हमने गरीबी देखी है। अस्पताल में मरीज आते हैं तो दलाल बोलते हैं, यहां सुविधा नहीं और यहां के डॉक्टर मरीजों को दूसरे निजी अस्पतालों में रेफर कर देते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।”
यह भी पढ़ें

‘हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए पर्व-त्योहार’, CM Yogi बोले- अराजक तत्वों से कठोरता से निपटेगी पुलिस

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

बीजेपी एमएलए प्रेम सागर पटेल का सीएचसी के औचक निरीक्षण का वी‌डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसपर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। मोनू ठाकुर नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा “वैसे विधायक जी सही कह रहे हैं। आशा बहनों ने सरकार अस्पताल को अपना अड्डा बना रखा है। डिलीवरी प्राइवेट अस्पताल में करवाती हैं। कहने पर कहती हैं कि सरकारी अस्पताल के बारे में जानते हो न जच्चा बच्चा सुरक्षित करना है तो प्राइवेट चले जाओ।”
वहीं श्वेता सिंह नाम की एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा “बहुत सुंदर ऐसे ही हर जगह जांच होनी चाहिए उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में घूसखोरी चल रही है लोग इसी के चलते सरकारी अस्पताल जाना नही चहेते क्यो की जिसने घुस नही दी उनका या तो वही दम तोड देता है या फिर रिफर कर देते प्राइवेट के लिए कानपुर नगर में भी जांच होनी चाहिए।” ऐसे ही अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Hindi News/ Mahrajganj / Siswa BJP MLA: मैं वो विधायक नहीं हूं, कलम रख दी तो निपटारा समझो, मैंने डीएम को हटवाकर…

ट्रेंडिंग वीडियो