उन्होंने कहा, शराबखोरी की वजह से इलाके का माहौल रहने लायक नहीं रह गया है। यहां न खुलेआम शराब बेचने वालों की कमी है और न खुलेआम पीने (Patrika Jan gan Man yatra) वालों की। इसका सबसे बड़ा कारण है कि बसना के सभी 15 वार्डों में शराब बिक रही है। शराब की इस अवैध बिक्री पर रोक लग जाए तो स्थिति सुधर सकती है। इस पर डॉ. कोठारी ने जन आंदोलन के जरिए समस्या सुलझाने की बात कही।
यह भी पढ़ें
पत्रिका जन गण मन यात्रा : छत्तीसगढ़ के नक्शे में तेजी से बढ़ रहा सरायपाली, 50 सालों से रेल कनेक्टिविटी के लिए कर रहा संघर्ष
डॉ. कोठारी देश के बड़े अखबार के मालिक हैं। पत्रिका समूूह के प्रधान संपादक भी हैं। राज्य स्तरीय चुनावों में उनका लोगों के बीच आना, लोगों से (Patrika Jan gan Man yatra) रायशुमारी करना काफी बड़ी बात है। उन्हें अपने बीच पाकर हम सब काफी खुश हैं। -कुलवंत खनूजा, बसना विधायक प्रतिनिधि, कांग्रेस महासमुंद जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस रिपीट करेगी। हमारे प्रतिनिधियों ने इन पांच सालों में जनता की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। हम लोगों के बीच (Patrika Jan gan Man yatra) जा रहे हैं। हमें काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। – नरेंद्र सेन, प्रदेश सचिव, कांग्रेस कमेटी
महासमुंद का पिछले 6 चुनावों से इतिहास रहा है कि एक बार चुनाव जीतने के बाद पार्टी अगली बार यहां से हारती है। इसके लक्षण अभी से दिखने लगे हैं। लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है। चारों सीटों से (Patrika Jan gan Man yatra) कांग्रेस की हार पक्की है। -हरजिंदर सिंह सलूजा, पूर्व पार्षद, पिथौरा
गुलाब कोठारी जैसी शख्सियत को अपने बीच पाकर हम काफी खुश हैं। चुनाव से पहले वे हमारा मार्गदर्शन करने आए हैं। बातचीत में उनसे (Patrika Jan gan Man yatra) काफी कुछ सीखने को मिला। उनकी बताए बातों पर हम अमल जरूर करेंगे। – सादराम पटेल, सरपंच, गोड़बहल
ये रहे मौजूद Patrika Jan gan Man yatra: मुलाकात के दौरान दिनेश नामदेव, रीतेश मेहंती, रजिंदर खनूजा, लाल बहादुर मेहंती, अनूप अग्रवाल, गोपाल शर्मा, उमेश दीक्षित, अतुल गुप्ता, उमेश शुक्ला, कृष्ण कुमार शर्मा, काशीराम शर्मा, ताराचंद आदि।