नेशनल हाइवे-53 फोर लेन में छुईपाली सिंघनपुर के पास प्रतिदिन की तरह सरायपाली से बढ़ई का काम कर अपने घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन कारपेंटर युवकों को छुईपाली टोल प्लाजा के पास पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटर सायकिल सवार युवकों को सामने से ठोकर मार दी।
CG Road Accident: नाराज परिजनों ने मुआवजा की मांग
मिली जानकारी के अनुसार अजय उर्फ मुकेश साहू पिता त्रिलोचन साहू (28), प्रशांत बारीक पिता अमृतलाल बारिक (34) और दुखनाशन बारीक पिता नकुल बारीक (42) की मौत हो गई। दुखनाशन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। अजय उफ मुकेश साहू इलाज के लिए
अस्पतला ले जाते समय मौत हो गई।
वहीं प्रशांत बारीक का अस्पताल से रेफर करने के बाद अन्य अस्पताल में मौत हो गई। मौत के बाद नाराज परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर नेशनल हाइवे-53 पर चक्काजाम कर दिया। 12 बजे से शाम 6:17 बजे तक नेशनल हाइवे दोनो तरफ जाम रहा। बसना पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। महिलाएं रोते बिलखते लगातार अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार कर रहे हैं ।
दो दिन में पांच की मौत
आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं । दोनों और की सड़क पर सैकड़ो वाहन जाम में फंसे हुए हैं । वहीं प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 53 को डाइवर्ट कर भंवरपुर मोड़ से होते हुए भंवरपुर उमरिया घटेश्वरी सरायपाली की ओर वाहन को रवाना कर रहे हैं । फोर लाइन मुख्य मार्ग में
सैकड़ो की संख्या में वाहन जाम रहा।
कई दौर के बातचीत के बाद भी मुआवजा राशि तय नहीं हो पा रही थी। पहले टोल प्लाजा प्रबंधन सिर्फ इंश्योरेंस की राशि परिजनों को देने के लिए तैयार हो रही थी । बाद में 50-50 हजार उनके परिजनों को देने की बात हुई , लेकिन बात नहीं बनी अभी 6.15 बजे अनेक दौर के बातचीत के बाद एक-एक लाख रुपया मुआवजा राशि और इंश्योरेंस की राशि देने की बात होती रही।
जीवन में आने वाले अवसर के लिए हर छात्र रहें तैयार
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज खांडे, बसना तहसीलदार ममता ठाकुर, बसमा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत बसना सरायपाली पिथौरा बलौदा भंवरपुर चौकी के पुलिस प्रभारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। शाम 6:17 बजे चक्काजाम हटाया गया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहे। लोग भी जाम में परेशान होते रहे। इस रूट पर कई यात्री बसें भी फंसे रहे। जिससे परेशानी हुई। दो दिन में पांच लोगों की सड़क
दुर्घटना में मौत हो गई। एक दिन पहले ही पटेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात एनएच-53 पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। मंगलवार रात साढ़े 10 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली झलप से पतेरापाली जा रही थी। बाइक सवार को बचाने में संतुलन बिगड़ गया।
माह दुर्घटना मृतक घायल
जनवरी 33 16 22 फरवरी 39 25 25 मार्च 37 22 27 अप्रैल 34 19 19 मई 43 26 24 जून 51 31 30 जुलाई 47 23 41 अगस्त 25 16 24 सितंबर 34 20 20 अक्टूबर 49 31 29 योग 392 229 261