bell-icon-header
महासमुंद

CG Hostel Warden Exam 2024: छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में गणित के प्रश्नों ने उलझाया, 13117 परीक्षार्थी हुए शामिल…

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ व्यावछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रविवार को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की गई थी। पसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रविवार को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की गई थी।

महासमुंदSep 16, 2024 / 06:50 pm

Khyati Parihar

CG Hostel Warden Exam 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को जिले के 87 केंद्रों में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी-द भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले में कुल 24198 पंजीकृत परीक्षार्थी थे। इसमें से 13117 शामिल हुए और 11081 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के बाद छात्रों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। किसी ने प्रश्न-पत्र आसान और किसी ने कठिन बताया। छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में कम्प्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान से संबंधित 30 प्रश्न पूछे गए थे। हिंदी व्याकरण 5, सामान्य अंग्रेजी 5, सामान्य गणित 25, सामान्य ज्ञान 15, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश-विदेश से 5, राज्य की सामान्य जानकारी के बारे में पांच व बाल मनोविज्ञान के 10 प्रश्न-पूछे गए। छात्रों को परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया गया था।
गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटने से छात्रों ने सावधानी पूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिए। परीक्षा केंद्रों में सुबह से ही भारी भीड़ रही। हालांकि, बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में अनुपस्थित भी रहे। कई छात्र दूरदराज के इलाकों से महासमुंद पहुंचे थे। सांकरा, बसना, बारनवापारा और बागबाहरा क्षेत्र से भी परीक्षार्थी आए हुए थे। छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें

CG AE Exam: पॉवर कंपनी में AE की विभागीय भर्ती परीक्षा 15 को, प्रवेश पत्र हुआ जारी, फटाफट इस लिंक से करें डाउनलोड

CG Hostel Warden Exam 2024: प्रश्न पत्र आसान

सांकरा से आए नेपाल साव ने बताया कि प्रश्न-पत्र आसान आया था। कम्प्यूटर व छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न आसान थे और गणित के प्रश्न कठिन थे। बागबाहरा से आए शंकर लाल ने बताया कि प्रश्न-पत्र कठित था। माइनस मार्किंग भी है। आरंग से आए प्रकाश साहू ने कहा कि गणिक के प्रश्नों ने ज्यादा उलझाया। अन्य प्रश्न आसान थे।

CG Hostel Warden Exam 2024: केंद्रों के बाहर जाम की रही स्थिति

परीक्षा शुरू होने के पहले और परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा केंद्रों के आस-पास जाम की स्थिति रही। लोगों ने अपने वाहनों को बेतरतीब तरीके से पार्किंग की थी। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। ढाई बजे के आस-पास ट्रैफिक सिग्नलों पर भी काफी भीड़ लोगों की रही।
शहर के आस-पास के उद्यानों में भी परिजनों की भीड़ रही। दूरदराज से आने वाले कई परीक्षार्थी समूह में वाहन बुक कर आए थे। दूसरे ब्लॉक के परीक्षार्थी जिनका सेंटर महासमुंद ब्लॉक में था। उन्हें अपना सेंटर ढूंढने के लिए परेशानी हुई।

Hindi News / Mahasamund / CG Hostel Warden Exam 2024: छात्रावास अधीक्षक परीक्षा में गणित के प्रश्नों ने उलझाया, 13117 परीक्षार्थी हुए शामिल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.