CGBSE 12th Topper Success Story: हमेशा अपना 100% देने की कोशिश की
महक के 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने से घरवालों के साथ ही आज हर कोई गर्व महसूस कर रहा है। सफलता के मंत्र बताते हुए महक ने कहा कि मैं रोज सुबह और शाम पढ़ती थी। मैंने किसी प्रकार का ट्यूशन नहीं लिया। खुद से मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंची हूं। मेरे इस सफलता के पीछे मेरे मम्मी-पापा और मेरे विद्यालय के प्राचार्य का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने मुझे हमेशा पढ़ाई के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ाने को कहा। मुझे लगता है कि पढ़ाई करने के लिए हमें खुद को समय में नहीं बांधना चाहिए। हमें हमेशा अपना 100% अपने पढ़ाई को देना चाहिए ताकि हम अपने पढ़ाई के प्रति पूरा फोकस हो सके।CG Board Result 2024: पापा है फर्नीचर व्यापारी
महक ने आगे कहा कि ‘मुझे बहुत ज्यादा खुशी है, उम्मीद थी कि टॉप टेन में आऊंगी, लेकिन टॉप वन में आ गई। एग्जाम से पहले ही तैयारी हो गई थी। हमारे स्कूल में वीकली टेस्ट, मासिक टेस्ट होते रहते हैं। अपने आप टेस्ट करती रहती थी। मेरे परिवार को और मेरे अध्यापकों ने मुझे हमेशा मोटिवेट किया। यह मुकाम हासिल करने पर कलेक्टर, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य तमाम लोगों ने महक को बधाई दी है। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बता दें कि महक अग्रवाल के पापा नवीन अग्रवाल फर्नीचर के व्यापारी हैं। मां पूजा अग्रवाल गृहणी हैं। अपने तीन भाई-बहन में महक अग्रवाल सबसे बड़ी हैं।Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2024: लड़कियों ने किया नाम रोशन
12वीं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 83.64% रहा. वहीं लड़कों का 75.36% पासिंग परसेंटेज रहा. परीक्षा में 22,232 बच्चों का कंपार्टमेंट आया है।CG Board Topper List 2024: टॉप 20 के नाम
> महक अग्रवाल – महासमुंद – 97.40> कोपल अमबस्ट – बलौदा बाजार – 97.00
> प्रीति – बलौदाबाजार – 96.80
> आयुषी गुप्ता – जशपुर – 96.80
> समीर कुमार – धमतरी – 96.60
> हर्षवती – बालोद – 96.00
> वेदांतिका शर्मा – बिलासपुर – 96.00
> शुभ अग्रवाल – कोरबा – 96.00
> डाली पटेल – बालौदा बाजार – 95.80
> अदिति साहू – बालौदा बाजार – 95.80
> हिमांशी – रायपुर – 95.80
> वेदिका निषाद – कांकेर – 95.60
> पियूष कुमार कन्नोजिया – बलरामपुर – 95.60
> कंकना घरमी – कांकेर – 95.40
> यमुना – कबीरधाम – 95.20
> रिफा जबेरी – कबीरधाम – 95.20
> साहिल खान – बलरामपुर – 95.20
> नीरज शर्मा – सूरजपुर – 95.20
> भावना साहू – दुर्ग – 95.00
> निधि गोगड़ – कांकेर – 95.00