scriptAyushman Card: आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनने का हुआ शुभारंभ, जल्द कराएं पंजीयन | Ayushman Card: Making of Ayushman Vaya Vandana Card | Patrika News
महासमुंद

Ayushman Card: आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनने का हुआ शुभारंभ, जल्द कराएं पंजीयन

Ayushman Card: 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का शुभारंभ किया है।

महासमुंदNov 28, 2024 / 02:18 pm

Shradha Jaiswal

cg news
Ayushman Card: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का शुभारंभ किया है। इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा का एक नया अवसर मिलेगा, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें

Ayushman Card: धमतरी में बने 7 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड, प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

Ayushman Card: 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लिया लागू

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेशिया ने बताया कि अब तक वरिष्ठ नागरिकों को उनके परिवार के राशन कार्ड के आधार पर स्वास्थ्य लाभ मिलता था, लेकिन इस नई योजना के तहत सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वे इस योजना से जुड़ी स्वास्थ्य सहायता का लाभ उठा सकेंगे।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त करने के लिए सभी वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन आवश्यक होगा। जो वरिष्ठ नागरिक पहले से आयुष्मान कार्ड से पंजीकृत हैं, उन्हें भी पुन: पंजीकरण कराना होगा। लोक सेवा केन्द्र च्वाइस सेंटर या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर नि:शुल्क पंजीकरण कराएं।

Hindi News / Mahasamund / Ayushman Card: आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनने का हुआ शुभारंभ, जल्द कराएं पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो