महासमुंद

रायपुर में लॉकडाउन के बाद थमे बसों के पहिए, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

रायपुर में लॉकडाउन के बाद बुधवार को महासमुंद जिले में यात्री बसों के पहिए थम गए। मंगलवार तक बागबाहरा रूट पर चलने वाली बसों का संचालन भी यात्री नहीं मिलने से बुधवार को बंद हो गया।

महासमुंदJul 24, 2020 / 03:49 pm

Bhawna Chaudhary

सिटी बसों के बंद होने से यात्री परेशान, टैक्सी में अधिक किराया देने को मजबूर

महासमुंद. राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बाद बुधवार को महासमुंद जिले में यात्री बसों के पहिए थम गए। मंगलवार तक बागबाहरा रूट पर चलने वाली बसों का संचालन भी यात्री नहीं मिलने से बुधवार को बंद हो गया। यात्रियों को एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

बस स्टैंड महासमुंद में सभी बसें बुधवार को खड़ी रहीं बस एसोसिएशन के मुताबिक रायपुर व बलौदाबाजार में लॉकडाउन होने की वजह से बसें नहीं चलाई जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर पहले से ही बस ऑपरेटरों को घाटा हो रहा है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए बसों के संचालन की अनुमति तो दे दी है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लोग भी यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं। बस संचालकों को सवारी नहीं मिल रही है। ऑपरेटरों को ड्राइवर, कंडक्टर और गाड़ी के मेंटनेंस का खर्चा ज्यादा आ रहा है। इस वजह से भी ऑपरेटर बस नहीं चला रहे हैं।

मिनी बस एसएससी के अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने बताया कि राजधानी में फिर से लॉकडाउन की वजह से बस सेवा प्रभावित हुई है। महासमुंद से रायपुर रोड में एक भी बस नहीं चली। बागबाहरा रूट पर चार-पांच यात्री ही थे. इस वजह से बसें नहीं चलाई गई। वहीं दूसरी ओर शासन से जो मांग की गई थी वो अभी तक पूरी नहीं हुई है। सात दिन लॉकडाउन रहने की वजह से सवारी भी नहीं मिलेगी। टैक्स भरना मुश्किल हो जाएगा।

10 प्रतिशत बस ही चल रही थी। ज्ञात हो कि जिले से लगभग 250 बसों का परिचालन किया जाता है, सभी के पहिए अभी थम गए हैं। अभी एक महीने ही नहीं हुए थे बस सेवा शुरू हुए और अब बंद होने से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है। कई लोग जो रायपुर आदि में जॉब करते हैं, उन लोगों के लिए फिर से परेशानी बढ़ गई है। उन्हें आने जाने में फिर से निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा।

Hindi News / Mahasamund / रायपुर में लॉकडाउन के बाद थमे बसों के पहिए, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.