मान ने बताया कि वेबसाइट पर एनआरआई. पुलिस विंग, पंजाब स्टेट कमीशन फॉर एनआरआई और एनआरआई सभा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी है। उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट राज्य सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों को सिंगल क्लिक पर दी जाने वाली कई सुविधाएं भी मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट प्रवासी भारतीयों के लिए अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ उनके दस्तावेज़ों को सत्यापित करवाने में भी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट हेल्पलाइन नंबर, ई-मेल पते और वाट्सएप शिकायत नंबर भी प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वेबसाइट पर पंजाब सरकार के पास रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटों/एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के पास रजिस्टर्ड इमीग्रेशन एजेंटों/एजेंसियों संबंधी भी विस्तृत जानकारी है। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर पंजाब केंद्रीयकृत ऑनलाइन शिकायत पोर्टल का भी लिंक है, जिसमें प्रवासी भारतीय और अन्य लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।