bell-icon-header
लखनऊ

कोरोना महामारी से निपटने के लिए योगी सरकार ने केंद्र से मांगी 3003 करोड़ रुपये की मदद

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्र सरकार से 3003 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है

लखनऊMay 19, 2020 / 11:50 am

Karishma Lalwani

कोरोना महामारी से निपटने के लिए योगी सरकार ने केंद्र से मांगी 3003 करोड़ रुपये की मदद

लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) की समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्र सरकार से 3003 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है। इसके लिए राजस्व विभाग की ओर से मेमोरेंडम भी भेजा जा चुका है। मेमोरेंडम में राज्य सरकार ने विभिन्न मदों में खर्च का ब्योरा भेजा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने कोविड से जुड़े कार्यों में 25 प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक व्यय की मंजूरी दी है। मेमोरेंडम में दिए गए खर्च का ब्योरा 25 प्रतिशत की अधिकतम सीमा के अनुसार बहुत कम है। इसलिए अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई है।
मेमोरेंडम में राज्य सरकार ने विभिन्न मदों में खर्च का ब्योरा दिया है। केंद्र को बताया गया है कि प्रदेश में वापसी के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर 18.65 लाख प्रवासी कामगारों ने पंजीकरण कराया है। निकट भविष्य में यह सभी प्रदेश में आएंगे। उन्हें लाने और ठहराने के लिए भी धनराशि की जरूरत होगी। पंद्रहवें वित्त आयोग ने चालू वित्तीय वर्ष में राज्य आपदा मोचक निधि में 2578 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बता दें कि केंद्र सरकार के पत्र में 24 व 28 मार्च को 25 प्रतिशत तक अधिकतम सीमा व्यवस्था तय की गई थी। यह रकम 644.50 करोड़ होती है जो बहुत कम है।
किस मद में कितना खर्च

ये भी पढ़ें: यूपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे, औरैया के बाद हमीरपुर में सड़क हादसा, नोएडा से मजदूरों को लेकर आ रही बस पलटी

Hindi News / Lucknow / कोरोना महामारी से निपटने के लिए योगी सरकार ने केंद्र से मांगी 3003 करोड़ रुपये की मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.