bell-icon-header
लखनऊ

प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो गयी यहियागंज बाजार, श्रीराम के 18 सौ कटआउट लगाए

लखनऊ में चारो तरफ राम का नाम , लोगो ने अपने घरों और दुकानों पर लहराने लगे राम के नाम के झंडे।

लखनऊJan 20, 2024 / 08:27 am

Ritesh Singh

ram mandir uttar pradesh

आयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहियागंज बाजार पूरी तरह से सज गया है। व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्र ने बताया कि पूरी बजार को सजाने में 6000 मीटर तिरंगा पट्टी, 12 हजार मीटर भगवा झालर, 6 हजार मीटर बल्ब झालर लाइट, 3000 भगवान के झण्डे, के साथ 15 गेट बनाये गये है।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में पार्किंग के साथ ठहरने के लिए मिलेगी डॉरमेट्री की भी सुविधा

उन्होंने बताया कि श्रीसिद्धनाथ मन्दिर, पंचमुखी हनुमान मन्दिर, विहारी जी मन्दिर बर्तन बाजार, राम मन्दिर सुभाष मार्ग, सताक्षीधाम मन्दिर चूड़ी गली, रथ वाला मन्दिर नादान महल रोड को सजाया गया है। इसके अलावा बाजार भर में 1800 प्रभू श्रीराम के चित्र का कटआउट हर हिन्दू की दुकानों में लगाये गये है। अमरनाथ ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन बिहारी जी मन्दिर बर्तन बाजार, पंचमुखी हनुमान मंदिर नादान महल रोड, राम मंदिर सुभाष मार्ग, रथ वाला मंदिर नेहरू क्रॉस, हनुमान मंदिर में सुन्दर काण्ड के पाठ होंगे।

21 जनवरी को प्रशान्त गर्ग के नेत्रत्व में नेहरूक्रास से भगवा रैली दालमण्डी, सुभाष मार्ग होते हुए राममन्दिर सुभाष मार्ग पर समाप्त होगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऑन लाइन टेलीकास्ट के लिए तीन जगह एलईडी वाल के साथ एलईडी वैन की व्यवस्था की गयी है। बर्तन बाजार चैराहे से भगवान की पद यात्रा ठोल, नगाड़ा, तासा, डमरू के साथ विसातखाना बाजार, रेडीमेड बाजार, लोहा बाजार, किराना बाजार, राम मन्दिर सुभाष मार्ग होते हुए रकाबगंज पुल नादान महल रोड होते हुए बर्तन बाजार चौराहे पर समाप्त होगी।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो गयी यहियागंज बाजार, श्रीराम के 18 सौ कटआउट लगाए
चार जगह पर होगी आतिशबाजी
अमरनाथ मिश्र ने बताया कि 4 जगह अतिशबाजी होगी। बर्तन बाजार चौराहा, रकाबगंज पुल, श्रीसिद्धनाथ मन्दिर के सामने, राममन्दिर सुभाष मार्ग पर सायं 6 बजे आतिशबाजी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बाजार भर में बड़ी होल्डिंग के साथ छोटे-छोटे बैनर भी लगाये जा रहें है। सायं 6.30 बजे श्रीसिद्धनाथ मन्दिर पर 11 सौ दीपों से दीपोत्सव किया जायेगा। सभी मन्दिरों में विशेष सजावट के साथ दीप जलाये जायेंगे। इसके अलावा 10 कुन्तल देसी घी की बूंदी का प्रसाद श्रीसिद्धनाथ मन्दिर पर वितरण के साथ हर दुकान पर भेजा जायेगा।

Hindi News / Lucknow / प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो गयी यहियागंज बाजार, श्रीराम के 18 सौ कटआउट लगाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.