विदेश से आने वाली शराब ज्यादा महंगी सरकार के फैसले के बाद… – विदेशी और मीडियम क्वालिटी की शराब पर 180 मिली तक 10 रुपये, 180 से 500 मिली तक 20 रुपये और 500 मिली से अधिक की बोतल 30 रुपये महंगी हो गई है।
– रेगुलर पर 180 मिली तक 20 रुपये, 180 से 500 मिली तक 30 रुपये और 500 मिली से ज्यादा की बोतल 50 रुपये महंगी हो गई है। – प्रीमियम क्वालिटी की अंग्रेजी शराब पर 180 मिली तक 20 रुपये, 180 से 500 मिली तक 30 रुपये और 500 मिली से ज्यादा 50 रुपये महंगी हुई है।
– विदेश से आने वाली शराब के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इसमें 180 एमएल तक 100, 180 से 500 एमएल तक 200 और 500 एमएल से ज्यादा 400 रुपये महंगी हुई है।
बीयर भी हुई महंगी
यह भी पढ़ें
अगले तीन दिनों तक यूपी में बिकेगी सस्ती शराब और बीयर, सरकार का फैसला
बीयर भी हुई महंगी
स्ट्रांग और लैंगर- 500 एमएल तक 10 रुपये,
500 एमएल से अधिक 20 रुपये,
10 लीटर केग 200 रुपये,
20 लीटर केग 200 रुपये,
20 लीटर से अधिक केग पर 600 रुपये समुद्र पार आयातित- 500 एमएल तक 20 रुपये,
500 एमएल से अधिक 30 रुपये महंगी हुई है।
500 एमएल से अधिक 20 रुपये,
10 लीटर केग 200 रुपये,
20 लीटर केग 200 रुपये,
20 लीटर से अधिक केग पर 600 रुपये समुद्र पार आयातित- 500 एमएल तक 20 रुपये,
500 एमएल से अधिक 30 रुपये महंगी हुई है।