लखनऊ

दाम बढ़ने के बाद ये है शराब और बीयर की नई रेट लिस्ट, जानें कौन सी बोतल पड़ेगी कितने की

शराब की कौन सी बोतल कितने की पड़ेगी, दाम बढ़ने के बाद ये है नई रेट लिस्ट…

लखनऊMay 13, 2020 / 07:27 pm

नितिन श्रीवास्तव

दाम बढ़ने के बाद ये है शराब की नई रेट लिस्ट, जाने कौन सी बोतल पड़ेगी कितने की

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने देसी और विदेशी शराब पर उपकर (सेस) लगाने का फैसला किया। जिसके बाद देसी शराब की कीमत पांच रुपए बढ़ी और अब 65 रुपये में मिलने वाली बोतल अब 70 रुपये में मिल रही है। इसी तरह 75 वाली बोतल 80 रुपये में मिल रही है। वहीं अंग्रेजी शराब के दाम 10 से 400 रुपये तक बढ़ गए हैं। लॉकडाउन के चलते ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योगी सरकार ने देसी और विदेशी शराब पर अतिरिक्त विशेष शुल्क लगाने जैसा कड़ा फैसला लिया है।
विदेश से आने वाली शराब ज्यादा महंगी

सरकार के फैसले के बाद…

– विदेशी और मीडियम क्वालिटी की शराब पर 180 मिली तक 10 रुपये, 180 से 500 मिली तक 20 रुपये और 500 मिली से अधिक की बोतल 30 रुपये महंगी हो गई है।
– रेगुलर पर 180 मिली तक 20 रुपये, 180 से 500 मिली तक 30 रुपये और 500 मिली से ज्यादा की बोतल 50 रुपये महंगी हो गई है।

– प्रीमियम क्वालिटी की अंग्रेजी शराब पर 180 मिली तक 20 रुपये, 180 से 500 मिली तक 30 रुपये और 500 मिली से ज्यादा 50 रुपये महंगी हुई है।
– विदेश से आने वाली शराब के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इसमें 180 एमएल तक 100, 180 से 500 एमएल तक 200 और 500 एमएल से ज्यादा 400 रुपये महंगी हुई है।

यह भी पढ़ें

अगले तीन दिनों तक यूपी में बिकेगी सस्ती शराब और बीयर, सरकार का फैसला


बीयर भी हुई महंगी
स्ट्रांग और लैंगर- 500 एमएल तक 10 रुपये,
500 एमएल से अधिक 20 रुपये,
10 लीटर केग 200 रुपये,
20 लीटर केग 200 रुपये,
20 लीटर से अधिक केग पर 600 रुपये

समुद्र पार आयातित-

500 एमएल तक 20 रुपये,
500 एमएल से अधिक 30 रुपये महंगी हुई है।
यह भी पढ़ें

देश के कई राज्यों से यूपी पहुंच रहे हैं श्रमिक, किसी ने कहा- थैंक्यू योगी जी तो…कोई बोला- अब नहीं जाएंगे परदेस

Hindi News / Lucknow / दाम बढ़ने के बाद ये है शराब और बीयर की नई रेट लिस्ट, जानें कौन सी बोतल पड़ेगी कितने की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.