scriptWeather Update: यूपी वालों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन से होगी बारिश, जानिए IMD की भविष्यवाणी | Weather Update relief soon get from heat heavy rain from these days IMD predicts | Patrika News
लखनऊ

Weather Update: यूपी वालों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन से होगी बारिश, जानिए IMD की भविष्यवाणी

Weather Update:उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की चेतावनी जारी की है। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊMay 02, 2024 / 09:27 pm

Anand Shukla

Weather Update relief soon get from heat heavy rain from these days IMD predicts
Weather Update: उत्तर- भारत के साथ- साथ देश के विभिन्न हिस्सो मे कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की चेतावनी जारी की है। यूपी के कुछ इलाकों समेत उत्तर-भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
देश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू ने जीना मुहाल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मई के पहले हफ्ते में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की से तेज बूंदाबांदी भी हो सकती है।

तीन मई तक आसमान में छाए रहेंगे हल्के बादल

IMD के मुताबिक, यूपी में भीषण गर्मी के बीच एक से तीन मई तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। चार मई को ये बादल और घने हो जाएंगे और रात होते-होते बारिश में बदल जाएंगे। वहीं, 5 और 6 मई को भी दिल्ली का मौसम हल्का ठंडा बना रहेगा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

लू की चपेट में यूपी

पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो अभी पूरा यूपी भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। हालात ऐसे हैं कि मंगलवार को कुशीनगर, गाजीपुर और वाराणसी में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया किया गया।


सप्ताह के अंत में बदलेगा मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तरी हवा के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 4 मई को पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। यानी सप्ताहांत में मौसम फिर बदलेगा।

Hindi News/ Lucknow / Weather Update: यूपी वालों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन से होगी बारिश, जानिए IMD की भविष्यवाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो