मौसम विभाग का कहना है कि कहीं गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रदेश में यास तूफान का कहर फिलहाल अभी थमा नहीं है। सुबह बादल घुमड़ने लगे। कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदला और घने काले बादल घिर आए। गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई, वहीं सुलतानपुर, अमेठी, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, अंबेडकरनगर में मौसम साफ है।
ये भी पढ़ें – सुलतानपुर में सहित यूपी के कई जिलों आज जमकर हुई बारिश, जानें- अगले 48 घंटों का हाल
जुलाई के पहले सप्ताह तक मौसम दे सकता है दस्तक
मौसम विज्ञानी डॉ जेपी तिवारी ने बताया कि सुलतानपुर, राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बिजली और बरसात होने की संभावना जताई है। प्रदेश के कई जिलों में बरसात, तेज हवाएं, बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं डॉ. जेपी तिवारी बताते हैं कि मानसून प्रदेश में एक पखवाड़ा देरी से आने की संभावना है। यानी मानसून अब जून की 20 से लेकर 28 जून तक न आकार जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में ही दस्तक देने के आसार हैं।