कानपुर. विकास दुबे (Vikas Dubey) केस में अमर दुबे (Amar Dubey) की नाबालिग पत्नी का साइको एनालिसिस टेस्ट हुआ। रिपोर्ट 29 सितम्बर को जुबेनाइल कोर्ट माती में दाखिल कर दी गई है। अमर दुबे की पत्नी को नाबालिग घोषित करने के साथ ही जुबेनाइल बोर्ड ने उसका साइको एनालिसिस टेस्ट कराने का आदेश दिया था। बचाव पक्ष के वकील शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि 28 सितम्बर को मनोवैज्ञानिक केन्द्र में नाबालिग का भाटिया बैट्री टेस्ट फॉर इंटेलीजेंस के जरिए साइको एनालिसिस हुआ। इसकी रिपोर्ट 29 सितम्बर को कोर्ट में दाखिल की गई। एडवोकेट के मुताबिक नाबालिग न ही बहुत ज्यादा अंतरमुखी है और न ही बहुत ज्यादा खुले विचारों की पाई गई। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि वह घबराई हुई थी। उसमें आत्मविश्वास की कमी थी।
पांच अक्टूबर से चलेगी लखनऊ-जबलपुर-चित्रकूट स्पेशल ट्रेन लखनऊ. यात्रियों की सुविधा के लिए पांच अक्तूबर से चित्रकूट एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा रहा है। करीब सात महीने बाद जबलपुर लखनऊ से रेल नेटवर्क के जरिए जुड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ जंक्शन-जबलपुर चित्रकूट स्पेशल (05205) पांच अक्तूबर से रोजाना चलेगी। ट्रेन लखनऊ जंक्शन से शाम 5:30 बजे चलकर उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, घाटमपुर, भरवा सुमेरपुर, रगौल, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट, सतना, मैहर, कटनी और सिहोरा रोड होकर अगले दिन सुबह 7:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में छह अक्तूबर से जबलपुर से रात 8:40 बजे चलकर अगली सुबह 9.30 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश से मॉनसून की विदाई, इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, लंबा होगा सर्दी का मौसम 9-12वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन में यूपी बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड प्रयागराज. कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने में रिकॉर्ड बनाया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए करीब 55 लाख से अधिक ने फार्म भरा है। वहीं, कक्षा 9 व 11 में भी 48 लाख 75 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। यह कार्य तब किया गया है जब कोविड-19 के कारण कॉलेज अब तक नहीं खुल सके हैं। इतना जरूर है कि बोर्ड को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पिछले वर्षों की अपेक्षा समय अधिक लगा है और पंजीकरण के लिए दो बार समय बढ़ाना पड़ा।
ताजमहल के टिकटों की हो रही अवैध बिक्री आगरा. कोरोना काल में खुले ताजमहल के टिकटों की अवैध बिक्री अधिक मूल्य पर की जा रही है। कोरोना काल में केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था होने से ऐसे पर्यटकों को शिकार बनाया जा रहा है, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं होता। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने मामला संज्ञान में आने के बाद टिकटों की अवैध बिक्री रुकवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को ताजगंज थाने में तहरीर दी है। अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा गैर-कानूनी तरीके से ताजमहल की टिकट पर्यटकों को बेची जा रही हैं। इससे ताजमहल देखने आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के बीच शहर की छवि धूमिल हो रही है।
सफाई में गोरखपुर जंक्शन को पहला स्थान, लखनऊ दूसरे पायदान पर गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाए गए विभिन्न अभियानों का परिणाम घोषित कर दिया गया। लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि पखवाड़ा में स्टेशन, ट्रेन और कार्यालय संबंधित कई प्रकार के आयोजन कराए गए थे। सफाई में गोरखपुर जंक्शन को पहला, लखनऊ को दूसरा तथा गोंडा जंक्शन को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। ट्रेनों की सफाई में 02541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। 02533 पुष्पक एक्सप्रेस को दूसरा तथा 02555 गोरखधाम एक्सप्रेस को तीसरा स्थान मिला है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। 10 व 12 अक्तूबर को चलने वाली 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मजरी, पिंपलखुटी, निजामाबाद के रास्ते चलेगी।
मनरेगा कार्यों में वित्तीय अनियमितता को लेकर ललितपुर के डीडीओ निलंबित ललितपुर. झांसी जिला विकास अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी पर श्रम विभाग के प्रभारी उपायुक्त रहते हुए ललितपुर जिले के बार विकासखंड के मथुरा डांग गांव में तालाब, कुओं के निर्माण और गौशाला की सुरक्षा खाई के निर्माण में भारी वित्तीय अनियमितताएं करने के आरोप हैं। संयुक्त विकास आयुक्त झांसी द्वारा की गई जांच में धांधली पाई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिला विकास अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। वहीं कार्यक्रम अद्धिकती गौरव अग्रवाल, तकनीकी सहायक सुशील अरोड़ा और रोजगार सेवक जगभान की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।
चीनी मिल के ट्रक में डीसीएम ने मारी टक्कर, चालक की मौत बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े जिले के चीनी मिल के ट्रक को ठोकर मार दी। मामला तुलसीपुर थाना क्षेत्र स्थित रमवापुर पेट्रोल पंप का है। चालक गंगाराम ट्रक खड़ा करके उसके टायर की गिट्टी निकाल रहा था। इसी बीच बेकाबू डीसीएम को जोरदार ठोकर मारी, जिससे ट्रक गतिमान हो गया। ट्रक टायर के पास बैठे गंगाराम को रौंदता हुआ सड़क किनारे खेत में जा गिरा। ट्रक के टायर से गिट्टी निकाल रहे चालक बैजपुर निवासी गंगाराम मिश्र की दबकर मौत हो गई। डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: कम उम्र में खरीदना चाहते हैं घर तो ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी पैसों की तंगी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सारनाथ क्षेत्र के ऊंदी में विपश्यना केंद्र
वाराणसी. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऊंदी में विपश्यना केंद्र बनाया जाएगा। सारनाथ आने वाले बौद्ध पर्यटकों के लिए परंपरागत स्थलों के अलावा नया पर्यटन केंद्र विकसित करने को लेकर यह निर्णय लिया गया है। कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ बैठक के दौरान सारनाथ में टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ ऊंदी को भी शामिल करने पर सहमति बनी। पहले यह इस यह प्रोजेक्ट 80 करोड़ रुपये का था, जिसे अब 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ऊंदी में वीडीए 30 एकड़ क्षेत्र में तालाब व हरियाली युक्त क्षेत्र विकसित कर रहा है। यहां पर वीडीए ने घेरेबंदी भी शुरू कर दी है। वर्ल्ड बैंक की सहमति से अब इसे इको टूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है।
अंतिम संस्कार के लिए अब नहीं देना होगा शुल्क गोरखपुर. नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। कार्यकारिणी ने फैसला किया है कि शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए पैसा नहीं लगेगा। महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में में फैसला लिया गया कि राजघाट स्थित शवदाह गृह पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन लोगों को नोटिस जारी करने का फैसला लिया गया जो चौराहों को गोद लेने के बाद रखरखाव व सुंदरीकरण में कोताही कर रहे हैं। साथ ही कार्यकारिणी ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जमीन खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। नए लाइसेंस शुल्क नीति को सदन की बैठक में रखा जा सकेगा, कार्यकारिणी ने इसे मंजूरी दे दी है।
प्रधान की मौत के बाद अंतिम संस्कार से परिजनों ने किया मना प्रयागराज. जनपद में पट्टी कोतवाली के करैला निवासी प्रधान मनोज यादव की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्वजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। अधिकारियों के तमाम कोशिशों के बाद कोई नतीजा नहीं निकल सका। जानकारी हुई तो शुक्रवार की सुबह प्रदेश के मंत्री मोती सिंह प्रधान के घर पहुंचे। स्वजनों को हर संभव मदद, आर्थिक सहायता, परिवार के ही सदस्य को कार्यवाहक प्रधान बनाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। प्रधान का अंतिम संस्कार प्रयागराज में होगा। बता दें कि मनोज यादव बुधवार की देर शाम अपने छोटे भाई सोनू (34) के साथ पट्टी से बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान कंजा व कुकुआर छोर पर पुल के पास कोहंड़ौर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने दोनों भाई सडक के बगल खाई में चले गए थे। प्रधान मनोज की मौत हो गई थी।