Political 2- ईडी फुल फॉर्म एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी- अखिलेश यादव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के चलते देशभर में कांग्रेस नेता हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के खिलाफ इस मामले में विरोध दर्ज करते हुए ट्वीट कर केन्द्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा कहा कि ईडी का फुल फॉर्म एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राम मंदिर तो बना है लेकिन जितने मंदिर छीने गए हैं सभी वापस लेंगे। बुधवार को बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही। पहले जो लोग पूछते थे कि मंदिर कब बनेगा उनको जवाब मिल गया है।’उन्होंने कहा कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सन्यासी हैं और देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। मोदी सरकार के आठ वर्षों से जनता परेशान नहीं हो रही। परेशान वह लोग हैं जिनकी जेब खाली है।