scriptजिन लोगों ने अखिलेश पर बनाया दबाव, उन्हें बना दिया एमएलसी- केशव देव मौर्य | Uttar Pradesh Top Political News | Patrika News
लखनऊ

जिन लोगों ने अखिलेश पर बनाया दबाव, उन्हें बना दिया एमएलसी- केशव देव मौर्य

एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की टॉप पॉलिटिकल न्यूज़

लखनऊJun 15, 2022 / 05:34 pm

Karishma Lalwani

keshav_dev_maurya.jpg

Keshav dev Maurya File Photo

Political 1-

जिन लोगों ने अखिलेश पर बनाया दबाव, उन्हें बना दिया एमएलसी- केशव देव मौर्य

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य सपा पर जमकर निशाना साधा। एमएलसी की सीट नहीं मिलने से नाराज केशव देव मौर्य पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे थे। उन्होंने इन्हीं तमाम मुद्दों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कटाक्ष किया। केशव देव मौर्य ने कहा कि बीजेपी छोड़ सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को एमएलसी बनाकर समाजवादी पार्टी ने उन्हें चिढ़ाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव पर दबाव बनाकर अन्य दलों के लोगों ने अपनी सीट बढ़ा ली थी,मैं उस समय मुंह बंद करके रह रहा था। अगर यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी जीती होती तो मैं मंत्रालय मांगता। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने अखिलेश यादव पर दबाव बनाया उन्हें राज्यसभा और एमएलसी बना दिया गया, यह तो वही बात हुई.. जो बच्चा ना रोए उसको दूध नहीं दिया जाएगा।’
Political 2-

ईडी फुल फॉर्म एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी- अखिलेश यादव

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के चलते देशभर में कांग्रेस नेता हंगामा और व‍िरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुख‍िया अख‍िलेश यादव ने भाजपा सरकार के ख‍िलाफ इस मामले में व‍िरोध दर्ज करते हुए ट्वीट कर केन्‍द्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय पर न‍िशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा कहा कि ईडी का फुल फॉर्म एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें – बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक शिव कुमार और स्टेनो मुन्ना लाल को मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया निलम्बित

Political 3-

जितने मंदिर छिने गए उनको वापस लेंगे- साध्वी निरंजन ज्योति
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राम मंदिर तो बना है लेकिन जितने मंदिर छीने गए हैं सभी वापस लेंगे। बुधवार को बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही। पहले जो लोग पूछते थे कि मंदिर कब बनेगा उनको जवाब मिल गया है।’उन्होंने कहा कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सन्यासी हैं और देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। मोदी सरकार के आठ वर्षों से जनता परेशान नहीं हो रही। परेशान वह लोग हैं जिनकी जेब खाली है।

Hindi News / Lucknow / जिन लोगों ने अखिलेश पर बनाया दबाव, उन्हें बना दिया एमएलसी- केशव देव मौर्य

ट्रेंडिंग वीडियो