यह भी पढ़ें-
Weather Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, 48 घंटे में फिर होगी झमाझम बारिश मौसम विभाग ने आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जाहिर की है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान कच्चे और निर्माणाधीन मकानों को नुकसान होने की संभावना है। इसके साथ ही शहरों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। बता दें कि मौसम विभाग ने जिन जिलों में शुक्रवार शाम तक तेज बारिश और आंधी की आशंका व्यक्त की है, उनमें से अधिकतर जिलों में गुरुवार को भी बारिश हुई थी।
इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट बता दें कि जिन जिलों में शाम 5 बजे से मौसम बदलने वाला है। उनमें मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बदायूं, हरदोई, इटावा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, औरैया, कानपुर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, महोबा, बांदा संत कबीर नगर और महाराजगंज शामिल हैं।
20 जून के आसपास यूपी दस्तक देगा मानसून (Monsoon) मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon 2021)का इंतजार कर रहे लोगों को अभी पखवाड़े भर का इंतजार करना होगा। क्योंकि दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में दस्तक दे चुका है। इसे उत्तर प्रदेश तक पहुंचने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश 20 जून के आसपास मानसून दस्तक दे सकता है।