scriptआज से दोबारा चल पड़ीं स्कैनिया बसें, 10 महीनों से पड़ी थी बंद, ऐसे कराएं सीटों की बुकिंग | UP Roadways Scania Buses starts from today in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

आज से दोबारा चल पड़ीं स्कैनिया बसें, 10 महीनों से पड़ी थी बंद, ऐसे कराएं सीटों की बुकिंग

यूपी रोडवेज (UP Roadways) बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यात्रियों का सफर एक बार फिर सुहाना होने वाला है।

लखनऊJan 31, 2021 / 11:54 am

नितिन श्रीवास्तव

आज से दोबारा चल पड़ीं स्कैनिया बसें, 10 महीनों से पड़ी थी बंद, ऐसे कराएं सीटों की बुकिंग

आज से दोबारा चल पड़ीं स्कैनिया बसें, 10 महीनों से पड़ी थी बंद, ऐसे कराएं सीटों की बुकिंग

लखनऊ. यूपी रोडवेज बसों (UP Roadways) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यात्रियों का सफर एक बार फिर सुहाना होने वाला है। दरअसल परिवहन निगम की अनुबंधित लग्जरी स्कैनिया बसों (Scania Bus) को बहाल कर दोबारा चलाया जा रहा है। दोबारा चलने वाली ये 17 बसें आलमबाग बस अड्डे से चार अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। लखनऊ के आलमबाग बस डिपो के एआरएम डीके गर्ग के मुताबिक यात्रियों की मांग पर 17 स्कैनिया बसें दोबारा चलाने का फैसला लिया गया है। इन बसों के लिए ऑनलाइन सीटों की बुकिंग चल रही है। बसों की समय सारणी तय हो गई है। ऐसे में ये बसें अपने तय समय से रोजाना गंतव्य स्थान के लिए चलेंगी।

 

 

लखनऊ से दिल्ली

लखनऊ से दिल्ली के लिए सात स्कैनिया बसें चलाई जा रही हैं। इसमें छह स्कैनिया बसें आगरा एक्सप्रेस वे से और एक बस कानपुर के रास्ते दिल्ली की तरफ जाएगी। बसों की समय सारणी सुबह 10 और 11:30 बजे, दोपहर 1 और 3 बजे, रात 9 और 11:30 बजे के अलावा शाम 6 बजे कानपुर रूट की बसें रवाना होगी।

 

 

लखनऊ से बरेली

लखनऊ से बरेली के लिए एक स्कैनिया बस चल रही है। ये बस शाम को 5:30 बजे रवाना होगी।

 

 

लखनऊ से सहारनपुर

सहारनपुर के लिए दो स्कैनिया बसें चल रही हैं। ये बस रोजाना शाम को 5:30 बजे रवाना होगी।

 

 

लखनऊ से गोरखपुर

गोरखपुर के लिए दो स्कैनिया बसें चलाई जा रही हैं। ये बसें सुबह 8 बजे और 11 बजे रवाना होंगी।

Hindi News / Lucknow / आज से दोबारा चल पड़ीं स्कैनिया बसें, 10 महीनों से पड़ी थी बंद, ऐसे कराएं सीटों की बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो